छिंदवाड़ा। परासिया विधानसभा क्षेत्र के दीघावनी ग्राम पंचायत के ग्रामीणों ने कोयला परिवहन रोक दिया है. जिससे कोयला ढोने वाले वाहनों की कतार लग गई है. रोड नहीं बनने से नाराज लोगों ने उग्र आंदोलन शुरू करने की धमकी दी है. ग्रामीणों के साथ मौजूद सरपंच का कहना था कि बार-बार कहने के बावजूद वेस्टर्न कोल फील्ड लिमिटेड के अधिकारी अब तक झूठे आश्वासन दिये जा रहे हैं.
अधिकारियों ने ग्रामीणों को लिखित आश्वासन देते हुए कोयला परिवहन शुरू कराने की मांग की है. लिखित आश्वासन मिलने के बाद ग्रामीणों ने कोयला परिवहन कर रहे वाहनों को रास्ता दिया. इसीलिए आन्दोलन की नौबत आई है.