ETV Bharat / state

शौक के लिए पिछले 40 सालों से ले रहे बड़ी-बड़ी हस्तियों के ऑटोग्राफ, आज भी हैं डायरी में मौजूद - छिंदवाड़ा न्यूज

छिंदवाड़ा के राजीव मोघे पिछले 40 सालों से अलग-अलग नामी-गिरामी हस्तियों के ऑटोग्राफ कलेक्ट कर रहे हैं. पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेई से लेकर हरिशंकर परसाई तक के ऑटोग्राफ आज भी उन्होंने अपनी डायरी में सहेजे हुए हैं. पढ़ें पूरी खबर...

Autograph Collection
ऑटोग्राफ का कलेक्शन
author img

By

Published : Sep 7, 2020, 5:43 PM IST

छिंदवाड़ा। शौक के लिए शख्स क्या-क्या नहीं करता है. किसी ने सच ही कहा है कि शौक बड़ी चीज है. दुनिया में हर किसी के अलग-अलग शौक रहते हैं. किसी को पुराने सिक्के कलेक्ट करने का शौक होता है तो किसी को छोटे-छोटे खिलौने. कोई एतिहासिक चीजों को इकट्ठा करता है तो कोई एलबम के रूप में फोटो में कैद यादगार लम्हे. ऐसा ही कुछ अनूठा कलेक्शन का शौक रखते हैं छिंदवाड़ा जिला के राजीव मोघे, जो पिछले करीब 40 सालों से अलग-अलग नामी-गिरामी हस्तियों के ऑटोग्राफ कलेक्ट कर रहे हैं.

ऑटोग्राफ का कलेक्शन
शहर के साउथ सिविल लाइन में रहने वाले 57 साल के राजीव मोघे करीब पिछले 40 से लगातार बड़ी हस्तियों के ऑटोग्राफ लेते आ रहे हैं. इन हस्तियों के ऑटोग्राफ की उनकी एक डायरी है. उन्होंने बताया कि उनके इस शौक की प्रेरणा उन्हें उनके नाना से मिली. उनके नाना अध्यात्म का ज्ञान लोगों को देते थे. वहां वे लोगों के व्यक्तित्व से काफी प्रभावित हुए, जिसके बाद उन्होंने देश में और समाज में अपना एक मुकाम बनाए हुए व्यक्तियों के ऑटोग्राफ लेना शुरू किया और अभी तक वहां कई लोगों के ऑटोग्राफ ले चुके हैं जो आज भी उनके पास डायरियों में हैं. इन हस्तियों के ले चुके हैं ऑटोग्राफ
  • राजनीतिक
    पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी, राजमाता विजयाराजे सिंधिया, पूर्व रक्षा मंत्री बाबू जगजीवन राय, पूर्व राष्ट्रपति ज्ञानी जैल सिंह, श्याम चरण शुक्ला, कैलाश जोशी, मोतीलाल वोरा.
  • संगीतकार और गायक
    पंडित जसराज, बेगम परवीन सुल्तान, अनूप जलोटा और हरि ओम शरण
  • कवि और साहित्यकार
    हरिवंश राय बच्चन, महादेवी वर्मा, शैल चतुर्वेदी, शरद जोशी, आचार्य विद्यासागर, श्रीविशुद्ध सागर, पुष्पदंत सागर, डॉ राहत इंदौरी, हरिशंकर परसाई और डॉ जगदीश गुप्ता.

पेशे से LIC और RD का काम करने वाले राजीव मोघे ने शौकिया रूप से फ्रीलांस जर्नलिज्म भी किया है. वहीं आज की भाग दौड़ी के समय में बहुत कम लोग ही ऐसे होते हैं जो अपने शौक को जिंदा रख पाते हैं.

छिंदवाड़ा। शौक के लिए शख्स क्या-क्या नहीं करता है. किसी ने सच ही कहा है कि शौक बड़ी चीज है. दुनिया में हर किसी के अलग-अलग शौक रहते हैं. किसी को पुराने सिक्के कलेक्ट करने का शौक होता है तो किसी को छोटे-छोटे खिलौने. कोई एतिहासिक चीजों को इकट्ठा करता है तो कोई एलबम के रूप में फोटो में कैद यादगार लम्हे. ऐसा ही कुछ अनूठा कलेक्शन का शौक रखते हैं छिंदवाड़ा जिला के राजीव मोघे, जो पिछले करीब 40 सालों से अलग-अलग नामी-गिरामी हस्तियों के ऑटोग्राफ कलेक्ट कर रहे हैं.

ऑटोग्राफ का कलेक्शन
शहर के साउथ सिविल लाइन में रहने वाले 57 साल के राजीव मोघे करीब पिछले 40 से लगातार बड़ी हस्तियों के ऑटोग्राफ लेते आ रहे हैं. इन हस्तियों के ऑटोग्राफ की उनकी एक डायरी है. उन्होंने बताया कि उनके इस शौक की प्रेरणा उन्हें उनके नाना से मिली. उनके नाना अध्यात्म का ज्ञान लोगों को देते थे. वहां वे लोगों के व्यक्तित्व से काफी प्रभावित हुए, जिसके बाद उन्होंने देश में और समाज में अपना एक मुकाम बनाए हुए व्यक्तियों के ऑटोग्राफ लेना शुरू किया और अभी तक वहां कई लोगों के ऑटोग्राफ ले चुके हैं जो आज भी उनके पास डायरियों में हैं. इन हस्तियों के ले चुके हैं ऑटोग्राफ
  • राजनीतिक
    पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी, राजमाता विजयाराजे सिंधिया, पूर्व रक्षा मंत्री बाबू जगजीवन राय, पूर्व राष्ट्रपति ज्ञानी जैल सिंह, श्याम चरण शुक्ला, कैलाश जोशी, मोतीलाल वोरा.
  • संगीतकार और गायक
    पंडित जसराज, बेगम परवीन सुल्तान, अनूप जलोटा और हरि ओम शरण
  • कवि और साहित्यकार
    हरिवंश राय बच्चन, महादेवी वर्मा, शैल चतुर्वेदी, शरद जोशी, आचार्य विद्यासागर, श्रीविशुद्ध सागर, पुष्पदंत सागर, डॉ राहत इंदौरी, हरिशंकर परसाई और डॉ जगदीश गुप्ता.

पेशे से LIC और RD का काम करने वाले राजीव मोघे ने शौकिया रूप से फ्रीलांस जर्नलिज्म भी किया है. वहीं आज की भाग दौड़ी के समय में बहुत कम लोग ही ऐसे होते हैं जो अपने शौक को जिंदा रख पाते हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.