छिंदवाड़ा। शौक के लिए शख्स क्या-क्या नहीं करता है. किसी ने सच ही कहा है कि शौक बड़ी चीज है. दुनिया में हर किसी के अलग-अलग शौक रहते हैं. किसी को पुराने सिक्के कलेक्ट करने का शौक होता है तो किसी को छोटे-छोटे खिलौने. कोई एतिहासिक चीजों को इकट्ठा करता है तो कोई एलबम के रूप में फोटो में कैद यादगार लम्हे. ऐसा ही कुछ अनूठा कलेक्शन का शौक रखते हैं छिंदवाड़ा जिला के राजीव मोघे, जो पिछले करीब 40 सालों से अलग-अलग नामी-गिरामी हस्तियों के ऑटोग्राफ कलेक्ट कर रहे हैं.
- राजनीतिक
पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी, राजमाता विजयाराजे सिंधिया, पूर्व रक्षा मंत्री बाबू जगजीवन राय, पूर्व राष्ट्रपति ज्ञानी जैल सिंह, श्याम चरण शुक्ला, कैलाश जोशी, मोतीलाल वोरा. - संगीतकार और गायक
पंडित जसराज, बेगम परवीन सुल्तान, अनूप जलोटा और हरि ओम शरण - कवि और साहित्यकार
हरिवंश राय बच्चन, महादेवी वर्मा, शैल चतुर्वेदी, शरद जोशी, आचार्य विद्यासागर, श्रीविशुद्ध सागर, पुष्पदंत सागर, डॉ राहत इंदौरी, हरिशंकर परसाई और डॉ जगदीश गुप्ता.
पेशे से LIC और RD का काम करने वाले राजीव मोघे ने शौकिया रूप से फ्रीलांस जर्नलिज्म भी किया है. वहीं आज की भाग दौड़ी के समय में बहुत कम लोग ही ऐसे होते हैं जो अपने शौक को जिंदा रख पाते हैं.