छिंदवाड़ा। देशभर में दुर्गात्सव हर साल बड़ी धूमधाम से मनाया जाता है. लेकिन इस बार दुर्गात्सव पर कोरोना संक्रमण का असर देखने को मिल रहा है. छिंदवाड़ा जिले में दुर्गा उत्सव की तैयारियां कई दिनों पहले से शुरू हो जाती थी. लेकिन कोरोना को देखते हुए इस साल दुर्गात्सव सादगी से मनाया जाएगा. जहां गाइडलाइन के अनुसार दुर्गा प्रतिमाएं छोटे रूप में तैयार की जा रही है.
यह भी पढ़ें:- त्योहारों पर चढ़ा सियासी रंग, दुर्गापूजा-दशहरा के लिए जारी सख्त गाइडलाइन
जिले में दुर्गा उत्सव को लेकर कई जगह भव्य झांकियां समेत धार्मिक आयोजन होते थे. जगह-जगह गरबा और विशाल भंडारा कराया जाता था. व्यापारी मंडल द्वारा जिले के पुराना नागपुर नाका के व्यापारियों ने बताया कि लगभग 13 साल से दुर्गा प्रतिमा बैठाई जा रही है. हर साल यहां पर एक विशेष प्रकार की साज-सज्जा और लाइटिंग, दुर्गा प्रतिमा और झांकी आकर्षण का केंद्र रहता था. दूर-दूर से लोग दर्शन के लिए आते थे, विशाल भंडारा कराया जाता था. लेकिन इस साल कोरोना संक्रमण के चलते छोटी प्रतिमा विराजित की जा रही है. वहीं इस साल अधिकांश आयोजन नहीं किए जाएंगे.