ETV Bharat / state

News Chhindwara MP : छिंदवाड़ा मेडिकल कॉलेज में 5 दिन से बिजली गुल, छात्रों ने डीन के आवास का किया घेराव - डीन बोले जेनरेटर से लािट की व्यवस्था की

छिंदवाड़ा मेडिकल कॉलेज में 2 जुलाई की सुबह से बिजली गायब है. मेडिकल कॉलेज के छात्र पीने के पानी तक के लिए तरस गए हैं. फाइनल प्रैक्टिकल एग्जाम चल रहे हैं. बिजली नहीं होने से नाराज छात्रों ने डीन के आवास का घेराव किया. (Power failure in Chhindwara Medical College) (Students gheraoed dean residence)

Power failure in Chhindwara Medical College
छिंदवाड़ा मेडिकल कॉलेज में तीन दिन से बिजली गुल
author img

By

Published : Jul 6, 2022, 4:41 PM IST

Updated : Jul 6, 2022, 5:32 PM IST

छिंदवाड़ा। छिंदवाड़ा इंस्टिट्यूट ऑफ़ मेडिकल कॉलेज में बिजली गायब है. टॉर्च की रोशनी में मेडिकल छात्र अपनी फाइनल प्रैक्टिकल एग्जाम की तैयारियां कर रहे हैं. बिजली नहीं होने के विरोध में छात्रों का विरोध प्रदर्शन जारी है. छात्रों का कहना है कि बिजली नहीं होने के कारण ना तो उनके मोबाइल चार्ज हो पा रहे हैं और ना ही उनके लिए पानी की व्यवस्था हो पा रही है. पीने का पानी और नहाने के लिए पानी की व्यवस्था भी नहीं है.

छिंदवाड़ा मेडिकल कॉलेज में 5 दिन से बिजली गुल

डॉक्टरों की फैमिली भी परेशान : छात्रों ने बताया कि बिजली नहीं होने के कारण मोटर नहीं चल पा रही. मजबूरन वह पीने तक का पानी उन्हें खरीदकर पीना पड़ रहा है. मोबाइल चार्ज करने के लिए बाहर की दुकानों पर जा रहे हैं. डॉक्टरों की फैमिली भी बिजली -पानी नहीं होने के कारण काफी परेशान हैं.

Power failure in Chhindwara Medical College
छिंदवाड़ा मेडिकल कॉलेज में 5 दिन से बिजली गुल
Power failure in Chhindwara Medical College
छिंदवाड़ा मेडिकल कॉलेज में 5 दिन से बिजली गुल
Power failure in Chhindwara Medical College
छिंदवाड़ा मेडिकल कॉलेज में 5 दिन से बिजली गुल

सरकारी अस्पताल में बिजली गुल, मोबाइल टॉर्च की रोशनी में हुई डिलीवरी

डीन बोले- जेनरेटर से व्यवस्था की : स्टूडेंट्स ने डीन पर आरोप लगाया कि सही मैनेजमेंट नहीं होने के कारण इन सभी परेशानियों के कारण छात्र और डॉक्टरों को परेशान होना पड़ रहा है. विरोध में उन्होंने डीन के घर के गेट के बाहर बैठकर नारे लगाए. वहीं, डीन का कहना है कि जेनरेटर से लाइट दी गई. इसके साथ ही लायब्रेरी से भी कनेक्शन से तार जोड़कर लाइट की व्यवस्था की गई और जहां दिक्कत है, जल्द ही हल करेंगे. (Power failure in Chhindwara Medical College) (Students gheraoed dean residence)

छिंदवाड़ा। छिंदवाड़ा इंस्टिट्यूट ऑफ़ मेडिकल कॉलेज में बिजली गायब है. टॉर्च की रोशनी में मेडिकल छात्र अपनी फाइनल प्रैक्टिकल एग्जाम की तैयारियां कर रहे हैं. बिजली नहीं होने के विरोध में छात्रों का विरोध प्रदर्शन जारी है. छात्रों का कहना है कि बिजली नहीं होने के कारण ना तो उनके मोबाइल चार्ज हो पा रहे हैं और ना ही उनके लिए पानी की व्यवस्था हो पा रही है. पीने का पानी और नहाने के लिए पानी की व्यवस्था भी नहीं है.

छिंदवाड़ा मेडिकल कॉलेज में 5 दिन से बिजली गुल

डॉक्टरों की फैमिली भी परेशान : छात्रों ने बताया कि बिजली नहीं होने के कारण मोटर नहीं चल पा रही. मजबूरन वह पीने तक का पानी उन्हें खरीदकर पीना पड़ रहा है. मोबाइल चार्ज करने के लिए बाहर की दुकानों पर जा रहे हैं. डॉक्टरों की फैमिली भी बिजली -पानी नहीं होने के कारण काफी परेशान हैं.

Power failure in Chhindwara Medical College
छिंदवाड़ा मेडिकल कॉलेज में 5 दिन से बिजली गुल
Power failure in Chhindwara Medical College
छिंदवाड़ा मेडिकल कॉलेज में 5 दिन से बिजली गुल
Power failure in Chhindwara Medical College
छिंदवाड़ा मेडिकल कॉलेज में 5 दिन से बिजली गुल

सरकारी अस्पताल में बिजली गुल, मोबाइल टॉर्च की रोशनी में हुई डिलीवरी

डीन बोले- जेनरेटर से व्यवस्था की : स्टूडेंट्स ने डीन पर आरोप लगाया कि सही मैनेजमेंट नहीं होने के कारण इन सभी परेशानियों के कारण छात्र और डॉक्टरों को परेशान होना पड़ रहा है. विरोध में उन्होंने डीन के घर के गेट के बाहर बैठकर नारे लगाए. वहीं, डीन का कहना है कि जेनरेटर से लाइट दी गई. इसके साथ ही लायब्रेरी से भी कनेक्शन से तार जोड़कर लाइट की व्यवस्था की गई और जहां दिक्कत है, जल्द ही हल करेंगे. (Power failure in Chhindwara Medical College) (Students gheraoed dean residence)

Last Updated : Jul 6, 2022, 5:32 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.