ETV Bharat / state

पूर्व सीएम कमलनाथ और सांसद नकुलनाथ के लापता होने के लगे पोस्टर

छिंदवाड़ा में पूर्व सीएम कमलनाथ और उनके सांसद बेटे नकुलनाथ की गुमशुदगी के पोस्टर बाजार में लगाए गए हैं, पोस्टर में उन्हें तलाशने वाले के लिए 21000 रूपए इनाम की घोषणा की गई है.

Posters of Kamalath and Nakulnath pasted in Chhindwara
लापता कमलनाथ
author img

By

Published : May 19, 2020, 9:14 AM IST

Updated : May 19, 2020, 12:13 PM IST

छिन्दवाड़ा। एक तरफ जहां प्रदेश कोरोना के कहर से जूझ रहा है, वहीं दूसरी ओर पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के गृह जिले छिंदवाड़ा में उनके और उनके सांसद बेटे के गायब होने के पोस्टर चस्पा किए गए हैं, पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ और छिंदवाड़ा से उनके सांसद उनके बेटे नकुल नाथ की गुमशुदगी के पोस्टर बाजारों में चस्पा किए गए हैं. जिसमें उन्हें ढूंढ कर लाने वाले को 21000 रूपए इनाम देने का वादा भी किया गया है.

कमलनाथ और नकुलनाथ के लगे लापता के पोस्टर

कुछ दिन पहले ही छिंदवाड़ा में बीजेपी ने सोशल मीडिया पर पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ और उनके सांसद बेटे नकुल नाथ की गुमशुदगी की बात कही थी, साथ ही कहा था कि पूर्व सीएम और सांसद को ढूंढ़कर लाने वाले को 1100 इनाम घोषित किया था, अब दोनों ही पार्टियों के बीच की राजनीतिक लड़ाई बाजारों में दिखने लगी है. छिंदवाड़ा के छोटी बाजार कलेक्ट्रेट परिसर में बड़े-बड़े पोस्टर लगाकर कमलनाथ को ढूंढ कर लाने वाले को 21000 रुपए के इनाम की घोषणा की गई है.

पोस्टरों में लिखा भी है कि चिट्ठी न कोई संदेश जाने वह कौन सा देश, जहां तुम चले गए और पता बताने वाले को 21000 रुपए का नकद इनाम दिया जाएगा. पोस्टर में लिखा है कि छिंदवाड़ा के लापता विधायक और सांसद को संकट काल में छिंदवाड़ा की जनता ढूंढ रही है. हालांकि प्रकाशक में समस्त मतदाता छिंदवाड़ा विधानसभा और छिंदवाड़ा लोकसभा का जिक्र किया गया है.

छिन्दवाड़ा। एक तरफ जहां प्रदेश कोरोना के कहर से जूझ रहा है, वहीं दूसरी ओर पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के गृह जिले छिंदवाड़ा में उनके और उनके सांसद बेटे के गायब होने के पोस्टर चस्पा किए गए हैं, पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ और छिंदवाड़ा से उनके सांसद उनके बेटे नकुल नाथ की गुमशुदगी के पोस्टर बाजारों में चस्पा किए गए हैं. जिसमें उन्हें ढूंढ कर लाने वाले को 21000 रूपए इनाम देने का वादा भी किया गया है.

कमलनाथ और नकुलनाथ के लगे लापता के पोस्टर

कुछ दिन पहले ही छिंदवाड़ा में बीजेपी ने सोशल मीडिया पर पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ और उनके सांसद बेटे नकुल नाथ की गुमशुदगी की बात कही थी, साथ ही कहा था कि पूर्व सीएम और सांसद को ढूंढ़कर लाने वाले को 1100 इनाम घोषित किया था, अब दोनों ही पार्टियों के बीच की राजनीतिक लड़ाई बाजारों में दिखने लगी है. छिंदवाड़ा के छोटी बाजार कलेक्ट्रेट परिसर में बड़े-बड़े पोस्टर लगाकर कमलनाथ को ढूंढ कर लाने वाले को 21000 रुपए के इनाम की घोषणा की गई है.

पोस्टरों में लिखा भी है कि चिट्ठी न कोई संदेश जाने वह कौन सा देश, जहां तुम चले गए और पता बताने वाले को 21000 रुपए का नकद इनाम दिया जाएगा. पोस्टर में लिखा है कि छिंदवाड़ा के लापता विधायक और सांसद को संकट काल में छिंदवाड़ा की जनता ढूंढ रही है. हालांकि प्रकाशक में समस्त मतदाता छिंदवाड़ा विधानसभा और छिंदवाड़ा लोकसभा का जिक्र किया गया है.

Last Updated : May 19, 2020, 12:13 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.