ETV Bharat / state

नाबालिग की हत्या के बाद जंगल में फेंका शव, जांच में जुटी पुलिस - पांढुर्णा के तिगांव निवासी रोहित हजारे लाश

छिंदवाड़ा के पांढुर्णा के तिगांव में रहने वाले रोहित हजारे की लाश मोहगांव के बोरपानी के जंगल मे मिली है. पुलिस के मुताबिक हत्या योजना बद्ध तरीके से की गई और उसे एक फोरव्हीलर से जंगल में फेंका गया है.

murder case of minor in Chhindwara
मृतक रोहित (फाइल फोटो)
author img

By

Published : Dec 24, 2019, 7:09 PM IST

छिंदवाड़ा। शनिवार दोपहर दोस्त से मिलने गए रोहित की लाश मोहगांव के बोरपानी के जंगल के पास मिली. मोहगांव पुलिस ने मामले को संज्ञान में लेते हुए जांच शुरू कर दी है. इसी सिलसिले में पुलिस ने पांढुर्ना पहुंचकर मृतक के परिजन के बयान दर्ज किए हैं.

नाबालिग की हत्या, जांच में जुटी पुलिस

पांढुर्णा के तिगांव निवासी रोहित हजारे की लाश मोहगांव के बोरपानी के जंगल मे मिली थी. पुलिस के मुताबिक नाबालिक को योजना बद्ध तरीके से मौत के घाट उतारकर, उसे फोरव्हीलर से जंगल में फेंका गया. हत्यारों ने जिस जगह लाश फेंकी है, वो जंगल से लगभग 10 किलोमीटर दूर है. हत्या के बाद लाश को पांढुर्णा की सीमा छोड़कर सौंसर क्षेत्र के अंतर्गत मोहगांव इलाके में फेंकी गई. मोहगांव पुलिस इस मामले में जल्द खुलासा करने की बात कह रही है.

मंगलवार को इस हत्याकांड की जांच पड़ताल करने मोहगांव टीआई गोपाल घासले पांढुर्णा पहुंचे, जहां उन्होंने मृतक के माता-पिता के बयान दर्ज किए. जांच में ये बात भी सामने आई कि घटना के दिन मृतक रोहित किसी दोस्त के संपर्क में था लेकिन वो दोस्त कौन है उसका खुलासा अब तक नहीं किया गया है.

मोहगांव टीआई गोपाल घासले के मुताबिक मृतक के साथ पहले मारपीट की गई, उसके बाद गला घोंटकर उसे मौत के घाट उतार दिया. मृतक की मां किरण हजारे का कहना है कि रोहित उनका एकलौता बेटा था. किरण ने आरोपी को जल्द गिरफ्तार करने की गुहार पुलिस से लगाई है.

छिंदवाड़ा। शनिवार दोपहर दोस्त से मिलने गए रोहित की लाश मोहगांव के बोरपानी के जंगल के पास मिली. मोहगांव पुलिस ने मामले को संज्ञान में लेते हुए जांच शुरू कर दी है. इसी सिलसिले में पुलिस ने पांढुर्ना पहुंचकर मृतक के परिजन के बयान दर्ज किए हैं.

नाबालिग की हत्या, जांच में जुटी पुलिस

पांढुर्णा के तिगांव निवासी रोहित हजारे की लाश मोहगांव के बोरपानी के जंगल मे मिली थी. पुलिस के मुताबिक नाबालिक को योजना बद्ध तरीके से मौत के घाट उतारकर, उसे फोरव्हीलर से जंगल में फेंका गया. हत्यारों ने जिस जगह लाश फेंकी है, वो जंगल से लगभग 10 किलोमीटर दूर है. हत्या के बाद लाश को पांढुर्णा की सीमा छोड़कर सौंसर क्षेत्र के अंतर्गत मोहगांव इलाके में फेंकी गई. मोहगांव पुलिस इस मामले में जल्द खुलासा करने की बात कह रही है.

मंगलवार को इस हत्याकांड की जांच पड़ताल करने मोहगांव टीआई गोपाल घासले पांढुर्णा पहुंचे, जहां उन्होंने मृतक के माता-पिता के बयान दर्ज किए. जांच में ये बात भी सामने आई कि घटना के दिन मृतक रोहित किसी दोस्त के संपर्क में था लेकिन वो दोस्त कौन है उसका खुलासा अब तक नहीं किया गया है.

मोहगांव टीआई गोपाल घासले के मुताबिक मृतक के साथ पहले मारपीट की गई, उसके बाद गला घोंटकर उसे मौत के घाट उतार दिया. मृतक की मां किरण हजारे का कहना है कि रोहित उनका एकलौता बेटा था. किरण ने आरोपी को जल्द गिरफ्तार करने की गुहार पुलिस से लगाई है.

Intro:नाबालिक रोहित हत्याकांड : पांढुर्णा पहुची मोहगांव पुलिस , परिजनों के दर्ज किए बयान

पांढुर्णा :-

शनिवार की दोपहर से दोस्त से मिलने के बहाने लापता हुआ पांढुर्णा के तिगांव निवासी रोहित हजारे 17 वर्ष की लाश मोहगांव के बोरपानी के घने जंगल मे मिली हैं पुलिस के मुताबिक नाबालिक को योजना बद्ध तरीके से मौत के घाट उतारकर उसे एक फोरव्हीलर वाहन से जंगल मे फेंका गया जांच में यह भी बात सामने आई है कि जिन हत्यारो ने जिस जगह लाश फेंकी हैं वह जगह जंगल से लगभग 10 किलोमीटर दूर है जिसने पहले यह जगह देखी गई थी इसलिए हत्या के बाद लाश को पांढुर्णा की सीमा को छोड़कर सौंसर क्षेत्र के अंतर्गत मोहगांव इलाके में फेंकी गई वही मोहगांव पुलिस इस मामले में जल्द खुलासा करने की बात कह रही हैं
आज इस हत्याकांड की जांच पड़ताल करने मोहगांव टीआई गोपाल घासले पांढुर्णा पहुचे जहाँ उन्होंने मृतक के माता पिता के बयान दर्ज किए गए जांच में यह बात भी सामने आई कि घटना के दिन मृतक रोहित किसी दोस्त के संपर्क में था लेकिन वह कौन दोस्त है उसका खुलासा जल्द ही पुलिस करेंगी

कॉल डिटेल से खुलेगा मौत का राज :-

मोहगांव टीआई गोपाल घासले के मुताबिक मृतक के साथ पहले मारपीट की गई उसके बाद उसका गला घोंटकर उसे मौत के घाट उतार दिया लेकिन इस नाबालिक की हत्या का खुलासा मृतक के कॉल डिटेल के आधार पर होंगा दरअसल घटना के दिन मृतक के कई लोगो से बातचीत हुई हैं

एकलौता था मृतक रोहित :-

मृतक की माँ किरण हजारे का कहना हैं कि उसका रोहित एकलौता बेटा था जिसने भी उसकी हत्या की हैं उसे गिरफ्तार करने की गुहार पुलिस से की हैं
आज मोहगांव टीआई पांढुर्णा के तिगांव पहुचकर मृतक के माता पिता के बयान दर्ज किए वही पुलिस कुछ संदिग्ध लोगों से पूछताछ करने में जुट गई हैं

बाईट

किरण हजारे
मृतक की माता Body:नाबालिक रोहित हत्याकांड : पांढुर्णा पहुची मोहगांव पुलिस , परिजनों के दर्ज किए बयान

पांढुर्णा :-

शनिवार की दोपहर से दोस्त से मिलने के बहाने लापता हुआ पांढुर्णा के तिगांव निवासी रोहित हजारे 17 वर्ष की लाश मोहगांव के बोरपानी के घने जंगल मे मिली हैं पुलिस के मुताबिक नाबालिक को योजना बद्ध तरीके से मौत के घाट उतारकर उसे एक फोरव्हीलर वाहन से जंगल मे फेंका गया जांच में यह भी बात सामने आई है कि जिन हत्यारो ने जिस जगह लाश फेंकी हैं वह जगह जंगल से लगभग 10 किलोमीटर दूर है जो सौंसर क्षेत्र के अंतर्गत मोहगांव थाना आता हैं
आज इस हत्याकांड की जांच पड़ताल करने मोहगांव टीआई गोपाल घासले पांढुर्णा पहुचे जहाँ उन्होंने मृतक के माता पिता के बयान दर्ज किए गए जांच में यह बात भी सामने आई कि घटना के दिन मृतक रोहित किसी दोस्त के संपर्क में था लेकिन वह कौन दोस्त है उसका खुलासा जल्द ही पुलिस करेंगी

कॉल डिटेल से खुलेगा मौत का राज :-

मोहगांव टीआई गोपाल घासले के मुताबिक मृतक के साथ पहले मारपीट की गई उसके बाद उसका गला घोंटकर उसे मौत के घाट उतार दिया लेकिन इस नाबालिक की हत्या का खुलासा मृतक के कॉल डिटेल के आधार पर होंगा दरअसल घटना के दिन मृतक के कई लोगो से बातचीत हुई हैं

एकलौता था मृतक रोहित :-

मृतक की माँ किरण हजारे का कहना हैं कि उसका रोहित एकलौता बेटा था जिसने भी उसकी हत्या की हैं उसे गिरफ्तार करने की गुहार पुलिस से की हैं
आज मोहगांव टीआई पांढुर्णा के तिगांव पहुचकर मृतक के माता पिता के बयान दर्ज किए वही पुलिस कुछ संदिग्ध लोगों से पूछताछ करने में जुट गई हैं

बाईट

किरण हजारे
मृतक की माता Conclusion:नाबालिक रोहित हत्याकांड : पांढुर्णा पहुची मोहगांव पुलिस , परिजनों के दर्ज किए बयान

पांढुर्णा :-

शनिवार की दोपहर से दोस्त से मिलने के बहाने लापता हुआ पांढुर्णा के तिगांव निवासी रोहित हजारे 17 वर्ष की लाश मोहगांव के बोरपानी के घने जंगल मे मिली हैं पुलिस के मुताबिक नाबालिक को योजना बद्ध तरीके से मौत के घाट उतारकर उसे एक फोरव्हीलर वाहन से जंगल मे फेंका गया जांच में यह भी बात सामने आई है कि जिन हत्यारो ने जिस जगह लाश फेंकी हैं वह जगह जंगल से लगभग 10 किलोमीटर दूर है जो सौंसर क्षेत्र के अंतर्गत मोहगांव थाना आता हैं
आज इस हत्याकांड की जांच पड़ताल करने मोहगांव टीआई गोपाल घासले पांढुर्णा पहुचे जहाँ उन्होंने मृतक के माता पिता के बयान दर्ज किए गए जांच में यह बात भी सामने आई कि घटना के दिन मृतक रोहित किसी दोस्त के संपर्क में था लेकिन वह कौन दोस्त है उसका खुलासा जल्द ही पुलिस करेंगी

कॉल डिटेल से खुलेगा मौत का राज :-

मोहगांव टीआई गोपाल घासले के मुताबिक मृतक के साथ पहले मारपीट की गई उसके बाद उसका गला घोंटकर उसे मौत के घाट उतार दिया लेकिन इस नाबालिक की हत्या का खुलासा मृतक के कॉल डिटेल के आधार पर होंगा दरअसल घटना के दिन मृतक के कई लोगो से बातचीत हुई हैं

एकलौता था मृतक रोहित :-

मृतक की माँ किरण हजारे का कहना हैं कि उसका रोहित एकलौता बेटा था जिसने भी उसकी हत्या की हैं उसे गिरफ्तार करने की गुहार पुलिस से की हैं
आज मोहगांव टीआई पांढुर्णा के तिगांव पहुचकर मृतक के माता पिता के बयान दर्ज किए वही पुलिस कुछ संदिग्ध लोगों से पूछताछ करने में जुट गई हैं

बाईट

किरण हजारे
मृतक की माता
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.