ETV Bharat / state

कोरोना कर्फ्यू में छूटा काम, अब दाने-दाने को मोहताज - छिंदवाड़ा राशन दुकान

कोरोना संकट काल में छिंदवाड़ा के सर्रा गांव में लोगों के सामने राशन की समस्या खड़ी हो गई है. तीन दिन से राशन दुकान नहीं खुलने पर लोग परेशान हैं. मामले पर कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी का कहना है कि जल्द ही दुकानें खुल जाएंगी.

People are getting ration problem in chhindwara
लॉकडाउन में पहले छूटा काम, अब निवाला!
author img

By

Published : Apr 30, 2021, 5:36 PM IST

Updated : May 1, 2021, 10:32 AM IST

छिंदवाड़ा। कोरोनाकाल में लोगों का काम वैसे ही प्रभावित हो रखा था. वहीं अब छिंदवाड़ा के सर्रा गांव में लोगों के सामने राशन का भी संकट मंडराने लगा है. इलाके में तीन दिन से राशन दुकानें नहीं खुली हैं. लोग बकायदा सुबह 9 बजे तक लाइन लगाकर राशन दुकान के सामने खड़े हो जाते हैं. लेकिन राशन बांटने वाले कर्मचारी ही नहीं पहुंच रहे. जिस वजह से अब गरीब लोगों को सामने खाने तक के लाले पड़ रहे हैं.

पहले छिना रोजगार, अब राशन

जिले के सर्रा गांव में कोरोना कर्फ्यू की वजह से लोगों का रोजगार पहले ही जा चुका है. मुश्किल की इस घड़ी में वह सरकारी राशन दुकान से राशन लेकर जैसे-तैस रोजी चला रहे थे. लेकिन अब वह भी बंद हो गया है. ग्रामीणों का कहना है कि, 'दो-तीन दिन से वह राशन दुकान के चक्कर काट रहे हैं, लेकिन दुकान बंद पड़ी है. पहले रोजाना 10 बजे तक राशन दुकान खुल जाया करती थी. लेकिन अब इंतजार में शाम हो जाती है, पर दुकानें नहीं खुलतीं'.

सर्रा गांव में राशन दुकान पर डला ताला

बड़ा सवाल: कोरोना कर्फ्यू में नहीं मिल रहा राशन, कैसे भरें पेट

अधिकारी बोले - काम का लोड ज्यादा है

इधर मामले में कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी एन.एस बरकडे ने बताया कि, 'तीन-चार दिनों से दुकान शुरू कर दी गई है. जिले में बहुत से विक्रेताओं के पास दो-दो दुकानें हैं, जिसके चलते वहां दुकाने नहीं खोल पा रहे हैं. जल्द से जल्द सभी दुकानों को खोलने के लिए आदेशित कर दिया गया है. सभी लोगों को जल्द ही राशन मिल जाएगा. सरकारी आदेश के अनुसार सभी लोगों को 3 महीने का राशन फ्री दिया जाएगा'.

छिंदवाड़ा। कोरोनाकाल में लोगों का काम वैसे ही प्रभावित हो रखा था. वहीं अब छिंदवाड़ा के सर्रा गांव में लोगों के सामने राशन का भी संकट मंडराने लगा है. इलाके में तीन दिन से राशन दुकानें नहीं खुली हैं. लोग बकायदा सुबह 9 बजे तक लाइन लगाकर राशन दुकान के सामने खड़े हो जाते हैं. लेकिन राशन बांटने वाले कर्मचारी ही नहीं पहुंच रहे. जिस वजह से अब गरीब लोगों को सामने खाने तक के लाले पड़ रहे हैं.

पहले छिना रोजगार, अब राशन

जिले के सर्रा गांव में कोरोना कर्फ्यू की वजह से लोगों का रोजगार पहले ही जा चुका है. मुश्किल की इस घड़ी में वह सरकारी राशन दुकान से राशन लेकर जैसे-तैस रोजी चला रहे थे. लेकिन अब वह भी बंद हो गया है. ग्रामीणों का कहना है कि, 'दो-तीन दिन से वह राशन दुकान के चक्कर काट रहे हैं, लेकिन दुकान बंद पड़ी है. पहले रोजाना 10 बजे तक राशन दुकान खुल जाया करती थी. लेकिन अब इंतजार में शाम हो जाती है, पर दुकानें नहीं खुलतीं'.

सर्रा गांव में राशन दुकान पर डला ताला

बड़ा सवाल: कोरोना कर्फ्यू में नहीं मिल रहा राशन, कैसे भरें पेट

अधिकारी बोले - काम का लोड ज्यादा है

इधर मामले में कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी एन.एस बरकडे ने बताया कि, 'तीन-चार दिनों से दुकान शुरू कर दी गई है. जिले में बहुत से विक्रेताओं के पास दो-दो दुकानें हैं, जिसके चलते वहां दुकाने नहीं खोल पा रहे हैं. जल्द से जल्द सभी दुकानों को खोलने के लिए आदेशित कर दिया गया है. सभी लोगों को जल्द ही राशन मिल जाएगा. सरकारी आदेश के अनुसार सभी लोगों को 3 महीने का राशन फ्री दिया जाएगा'.

Last Updated : May 1, 2021, 10:32 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.