छिंदवाड़ा। छिंदवाड़ा जिले में कांग्रेसियों द्वारा एसडीएम पर पथराव करने के मामले में पटवारियों ने चौरई तहसीलदार राय सिंह राम को ज्ञापन सौंपा है. जिसमें पटवारियों ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. पटवारियों का कहना है कि जब तक कार्रवाई नहीं होती सभी कर्मचारी अपना काम बंद रखेंगे.
पटवारियों ने बताया कि चौरई तहसील में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने किसान रैली के दौरान बंटी पटेल के नेतृत्व में ज्ञापन सौंपते हुए, एसडीएम से बदसलूकी कर पथराव किया था. जिसको लेकर पटवारियों ने प्रदर्शन में शामिल कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर सख्त कार्रवाई की मांग की है. जब तक कार्रवाई नहीं होती चौरई के सभी कर्मचारी काम पर नहीं लौटेंगे.