छिंदवाड़ा। मध्यप्रदेश और महाराष्ट्र की सीमा पर बसे आंजनगांव के पास की पहाड़ी टेकड़ी पर चल रहे हाईप्रोफाइल जुएं पर टीआई पांढुर्णा अरविंद जैन और उनकी टीम ने घेराबंदी कर 17 जुआरियों को गिरफ्तार किया हैं. आरोपियों के पास से 21 हजार 750 रुपये समेत मोटरसाइकिल और मोबाइल जब्त किए गए हैं.
बड़चिचोली पुलिस ने क्यों नहीं की जुएं पर कार्रवाई?
अंजनगांव की जिस टेकड़ी पर पांढुर्णा टीआई अरविंद जैन ने जिस पहाड़ी पर जाकर जुआरियों को हिरासत में लिया, वो जगह बड़चिचोली पुलिस चौकी से महज कुछ ही दूरी पर हैं, जहां खुलेआम जुआ खेला जाता है. फिर भी बड़चिचोली पुलिस ने आज तक कार्रवाही नहीं की है. इससे साफ जाहिर होता हैं कि इस जुएं की भनक बड़चिचोली पुलिस को जरूर थी. लेकिन उन्होंने कार्रवाही करना उचित नहीं समझा.