छिंदवाड़ा। जिले में कोरोना वायरस का एक पॉजिटिव मरीज मिला है, जिसके बाद कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या कुल 6 हो गई है, जिले में कोरोना वायरस से अब तक 4 लोग ठीक हो चुके हैं, जबकि एक मरीज की मौत हो चुकी है. जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने की पुष्टि कलेक्टर सौरभ कुमार सुमन ने की.
छिंदवाड़ा में कोरोना वायरस संक्रमित मरीज अब बढ़कर 6 हो गए हैं. हालांकि, 5 कोरोना पॉजिटिव पहले मिले थे, जिनमें से एक मरीज की मौत हो चुकी है और 4 मरीज ठीक हो चुके हैं. आज एक नया पॉजिटिव मरीज मिला है. जिसकी पुष्टि कलेक्टर ने की है.
कलेक्टर ने बताया कि लॉकडाउन से रियायत देते हुए शहर को कुछ हद तक खोल दिया गया था. अभी इसमें कोई बदलाव नहीं होगा और संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आए व्यक्ति की लिस्ट बनाई जा रही है और उन्हें क्वॉरंटाइन किया जाएगा, उनके सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे जाएंगे.