छिंदवाड़ा। कोरोना काल और लॉकडाउन के बीच मध्यप्रदेश में आयोजित 12वीं की परीक्षा में छिंदवाड़ा के एक परीक्षा सेंटर में खुलेआम बातचीत करने और नकल करने का वीडियो वायरल हुआ था. इस मामले में ईटीवी भारत की खबर का बड़ा असर हुआ है. ईटीवी भारत की खबर के बाद संभाग कमिश्नर के आदेश पर जिला शिक्षा अधिकारी ने जांच के बाद कार्रवाई करते हुए परीक्षा केंद्र अध्यक्ष और सहायक केंद्र अध्यक्ष को कारण बताओ नोटिस जारी किया है.
जिला शिक्षा अधिकारी अरविंद चौरागढ़ ने बताया कि जांच के दौरान प्राचार्य ने बताया कि परीक्षा केंद्र अध्यक्ष द्वारा सहयोग प्रदान नहीं किया गया था. वहीं अब स्कूल की मान्यता को निरस्त करने के लिए प्रस्ताव लोक शिक्षण को भेजा गया है. हालांकि जिन बच्चों ने नकल की थी उन बच्चों पर कार्रवाई की कोई बात नहीं कही गई है.
बता दें कि छिंदवाड़ा परीक्षा केंद्र में हुई ये घटना सीसीटीवी में कैद हो गई, जिसने शिक्षा व्यवस्था की पोल खोल कर रख दी है. सोशल मीडिया में वीडियो वायरल होने के बाद परीक्षा केंद्र बनाएं जाने पर सवाल उठाए जा रहे हैं.
इस परीक्षा केंद्र में कोई शिक्षक ड्यूटी पर तैनात नहीं दिखाई दे रहे थे, और परीक्षा के बीच छात्र आपस में एक दूसरे से बात भी करते दिखाई दे रहे थे. जिसको लेकर ईटीवी भारत ने प्रमुखता से खबर दिखाई थी.