छिंदवाड़ा। खादी ग्राम उद्योग द्वारा संचालित दुकान को छिंदवाड़ा नगर निगम ने खाली करवाया. कोर्ट ने निगम को पत्र लिखकर दुकानों को खाली कराने के लिए कहा था. इसस पहले यह दुकान नगर निगम ने खादी ग्राम उद्योग को आवंटित की थी. निगम अधिकारी आरएस बाथम ने बताया कि दुकान संचालक को बार-बार नोटिस दिए गए थे. उसके बाद भी उन्होंने दुकान खाली नहीं की. जिसके बाद पुलिस और निगम की टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए दुकान खाली कराई.
छिंदवाड़ा में गर्ल्स कॉलेज के सामने प्रेस कॉप्लेक्स के नीचे की दुकान में खादी ग्राम उद्योग की दुकानें संचालित हो रही थीं. यह दुकान नगर पालिका निगम द्वारा खादी ग्राम उद्योग बोर्ड को आवंटित की गई थीं, जिसके बाद खादी ग्राम उद्योग बोर्ड के द्वारा नगर पालिका निगम को पत्र लिखकर दुकान का आवंटन वापस लेने की मांग की गई थी, उन्होंने पत्र में मांग की यह दुकान अब आप वापस ले लें. जिसके बाद उन्होंने दुकान संचालित करने वाले व्यक्ति को बार-बार नोटिस दिए गए लेकिन दुकान संचालक दुकान खाली नहीं कर रहे थे. लेकिन नगर पालिका निगम और पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए दुकान को अपने कब्जे में लिया.
कोर्ट के आदेश के बाद खाली हुई दुकान
खादी ग्राम उद्योग बोर्ड ने नगर निगम को कहा था कि वे अपनी दुकानें वापस ले लें, जब नगर निगम ने अपनी दुकानों को कब्जे में लेना चाहा तो दुकान संचालक ने दुकान सौंपने से साफ इंकार कर दिया. जिसके बाद नगर निगम ने कोर्ट के आदेश पर दुकानों को अपने कब्जे में लिया.