छिंदवाड़ा। जिले में लॉकडाउन में ढील मिलने के बाद लोग लगातार सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन कर रहे हैं. लोगों को सख्त हिदायत दी गई है की सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना जरूरी है. वहीं सरकारी दफ्तरों में लोगों का हुजूम लगा हुआ था, जिसके बाद ईटीवी भारत ने सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन का मुद्दा प्रमुखता से उठाया था.
जिसके बाद नगर पालिका निगम ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराने के लिए फुटपाथ पर पेंट कराकर मार्किंग कर दी है, जिससे लोग एक निश्चित दूरी पर खड़े रह सकें और सोशल डिस्टेंस का उल्लंघन ना हो. हालांकि आज कुछ लोग सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन करते नजर आए. नियमों का पालन करने के लिए सिर्फ अधिकारी नहीं बल्कि साथ में जनता को भी खुद ही जागरूक होना पड़ेगा. लोगों को कोरोना वायरस से लड़ने में अहम भूमिका निभानी होगी.