ETV Bharat / state

MP में 26 से खुलेंगे स्कूल! बदले पाठ्यक्रम, किताबों की किल्लत के बीच कैसे लगेंगी क्लास? - किताबों की किल्लत

छिंदवाड़ा के सरकारी स्कूलों के लिए दसवीं के 27681 और 12वीं के 16,605 विद्यार्थियों का अब तक एडमिशन हो चुका है. वहीं अब भी दाखिले की प्रक्रिया जारी है. सरकारी की ओर से दावा किया जा रहा है कि तैयारी पूरी है, लेकिन जब ईटीवी ने जिले के स्कूलों की पड़ताल की तो खामियां कई मिलीं और इनमें सबसे बड़ी थी किताबों की किल्लत. क्या ऐसी तैयारियों के साथ भविष्य को तैयार करेगी सरकार.

MP school to open on 26 july
किताबों की किल्लत के बीच खुलेंगे स्कूल
author img

By

Published : Jul 23, 2021, 10:25 AM IST

छिन्दवाड़ा। लॉकडाउन के बाद खुल रहे स्कूल किस गाइडलाइन को फॉलो करेंगे, किस पैटर्न पर क्लासेस चलेंगी इसे लेकर राज्य सरकार मंथन में लगी हुई है. सरकार ने साफ कर दिया है कि 26 जुलाई से हायर सेकेंडरी स्कूल खोले जाएंगे. तैयारी लगभग पूरी है लेकिन जमीनी सच्चाई तो कुछ और ही है. सबसे बड़ी बात सरकारी स्कूलों में किताबों की किल्लत है.

निर्देश हैं कि स्कूल खोलने के लिए आपदा प्रबंधन समिति का निर्णय और अभिभावकों की सहमति अनिवार्य किया होगी.

किताबें नहीं पर तैयारी पूरी है
25 फीसदी पुस्तकों के सहारे सरकार स्कूल के 100 फीसदी बच्चों को पढ़ाना चाहती है. यानी सरकार की ओर से सरकारी स्कूलों के विद्यार्थियों को जो पुस्तकें दी जाती हैं वो महज 25 फीसदी मुहैया कराई गई है. बाकी पुरानी किताबों का ही सहारा है. इस मामले में जब ईटीवी ने जिला शिक्षा अधिकारी अरविंद चोरगढ़े से बात की तो उन्होंने कहा -अभी स्कूल खोलने के कोई आदेश नहीं आए हैं. लेकिन उनकी तैयारी पूरी है सरकार ने अभी 25 फीसदी पुस्तकें भेजी हैं. बाकी जो बच्चे पढ़कर उस क्लास से निकल गए हैं उनकी किताबें वापस ली जा रही है और उनसे अभी तैयारी कराई जाएगी.

पाठ्यक्रम बदल गया है पर किताबें वही
मध्य प्रदेश सरकार सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों को निशुल्क पुस्तकें देती है. हर साल पुस्तकें जुलाई में पहुंच जाती है. लेकिन इस बार इंतजार जारी है. सवाल यही है कि 26 जुलाई को जब स्कूल खुल जाएंगे तो बिना किताबों के कैसे पढ़ाई कराई जाएगी. पुरानी किताबों के सहारे नए बच्चों की नईया इस लिए भी पार नहीं हो लगाई जा सकती क्योंकि दसवीं के 4 और 12वीं के दो विषयों का पाठ्यक्रम बदल चुका है.

क्या है निर्देश?
11वीं व 12वीं की कक्षाएं एवं छात्रावास खोले जाएंगे. कक्षा 9वीं एवं 10वीं की कक्षाएं पांच अगस्त से प्रारंभ की जाएंगी. मुख्यमंत्री ने कहा कि सभी स्कूल 50 प्रतिशत उपस्थिति के साथ प्रारंभ होंगे. जुलाई महीने में सप्ताह में दो दिन तथा अगस्त माह में विद्यार्थी सप्ताह में चार दिन विद्यालय आ सकेंगे.

जिले में करीब 40 हजार विद्यार्थी
छिंदवाड़ा जिले में सरकारी स्कूल में पढ़ने वाले दसवीं के 27681 विद्यार्थी हैं. तो वहीं कक्षा 12वीं में 16605 विद्यार्थियों का अब तक एडमिशन हो चुका है. अब भी दाखिले की प्रक्रिया जारी है.

छिन्दवाड़ा। लॉकडाउन के बाद खुल रहे स्कूल किस गाइडलाइन को फॉलो करेंगे, किस पैटर्न पर क्लासेस चलेंगी इसे लेकर राज्य सरकार मंथन में लगी हुई है. सरकार ने साफ कर दिया है कि 26 जुलाई से हायर सेकेंडरी स्कूल खोले जाएंगे. तैयारी लगभग पूरी है लेकिन जमीनी सच्चाई तो कुछ और ही है. सबसे बड़ी बात सरकारी स्कूलों में किताबों की किल्लत है.

निर्देश हैं कि स्कूल खोलने के लिए आपदा प्रबंधन समिति का निर्णय और अभिभावकों की सहमति अनिवार्य किया होगी.

किताबें नहीं पर तैयारी पूरी है
25 फीसदी पुस्तकों के सहारे सरकार स्कूल के 100 फीसदी बच्चों को पढ़ाना चाहती है. यानी सरकार की ओर से सरकारी स्कूलों के विद्यार्थियों को जो पुस्तकें दी जाती हैं वो महज 25 फीसदी मुहैया कराई गई है. बाकी पुरानी किताबों का ही सहारा है. इस मामले में जब ईटीवी ने जिला शिक्षा अधिकारी अरविंद चोरगढ़े से बात की तो उन्होंने कहा -अभी स्कूल खोलने के कोई आदेश नहीं आए हैं. लेकिन उनकी तैयारी पूरी है सरकार ने अभी 25 फीसदी पुस्तकें भेजी हैं. बाकी जो बच्चे पढ़कर उस क्लास से निकल गए हैं उनकी किताबें वापस ली जा रही है और उनसे अभी तैयारी कराई जाएगी.

पाठ्यक्रम बदल गया है पर किताबें वही
मध्य प्रदेश सरकार सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों को निशुल्क पुस्तकें देती है. हर साल पुस्तकें जुलाई में पहुंच जाती है. लेकिन इस बार इंतजार जारी है. सवाल यही है कि 26 जुलाई को जब स्कूल खुल जाएंगे तो बिना किताबों के कैसे पढ़ाई कराई जाएगी. पुरानी किताबों के सहारे नए बच्चों की नईया इस लिए भी पार नहीं हो लगाई जा सकती क्योंकि दसवीं के 4 और 12वीं के दो विषयों का पाठ्यक्रम बदल चुका है.

क्या है निर्देश?
11वीं व 12वीं की कक्षाएं एवं छात्रावास खोले जाएंगे. कक्षा 9वीं एवं 10वीं की कक्षाएं पांच अगस्त से प्रारंभ की जाएंगी. मुख्यमंत्री ने कहा कि सभी स्कूल 50 प्रतिशत उपस्थिति के साथ प्रारंभ होंगे. जुलाई महीने में सप्ताह में दो दिन तथा अगस्त माह में विद्यार्थी सप्ताह में चार दिन विद्यालय आ सकेंगे.

जिले में करीब 40 हजार विद्यार्थी
छिंदवाड़ा जिले में सरकारी स्कूल में पढ़ने वाले दसवीं के 27681 विद्यार्थी हैं. तो वहीं कक्षा 12वीं में 16605 विद्यार्थियों का अब तक एडमिशन हो चुका है. अब भी दाखिले की प्रक्रिया जारी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.