छिंदवाड़ा। कमलनाथ के गढ़ में केंद्रीय मंत्री व बीजेपी प्रत्याशी प्रहलाद पटेल का धुआंधार प्रचार जारी है. प्रहलाद पटेल पैदल मार्च निकालकर लोगों से वोट की अपील कर रहे हैं. इस दौरान ईटीवी भारत से बात करते हुए केंद्रीय मंत्री ने कहा है कि जनता निर्भय होकर सड़कों पर आ रही है, जो साफ संकेत है कि भाजपा के विवेक बंटी साहू चुनाव जीतेंगे. दरअसल, छिंदवाड़ा से पूर्व सीएम कमलनाथ कांग्रेस के उम्मीदवार हैं. वे लगातार छिंदवाड़ा जिले में चुनावी दौरे कर रहे हैं. केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद पटेल ने ईटीवी भारत संवाददाता महेंद्र राय से की खास बातचीत.
निडर होकर जनता भाजपा के पक्ष में सड़कों पर आ रही: केंद्रीय मंत्री पहलाद सिंह पटेल ने ईटीवी भारत से चर्चा में कहा है कि एक दौर था, जब छिंदवाड़ा में 2004 के लोकसभा चुनाव में मैंने बाहुबली टू खत्म कर दिया, लेकिन अब जनता धनबल पर भी प्रहार कर रही है. इसका नतीजा यह है कि जब बीजेपी प्रचार पर निकल रही है, तो जनता सड़कों पर आकर भाजपा प्रत्याशी और कार्यकर्ताओं का स्वागत कर रही है. कार्यकर्ताओं को तो आपने प्रचार करते हुए देखा है, लेकिन अब छिंदवाड़ा की जनता निडर होकर सड़कों पर आ गई है. साफ जाहिर है कि बीजेपी छिंदवाड़ा से चुनाव जीत रही है.
अगर पार्टी हेलीकॉप्टर दे तो आसमान में भी उड़ लेते हैं: केंद्रीय मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल ने कहा कि हम जमीनी नेता हैं. पैदल चलकर जनता की सेवा करते हैं. दो पहिया चार पहिया में भी चलते हैं. अगर पार्टी देती है, तो हेलीकॉप्टर का भी सहारा लेते हैं, लेकिन सामने वाला जो नेता हैं. वह हेलीकॉप्टर में चलते हैं और उसे आम जनता की कोई फिक्र नहीं है. एक दिन अगर कमलनाथ आम आदमी की तरह जिंदगी जीकर बताएं, तो मान लिया जायेगा कि वे नेता हैं.
कमलनाथ ने सिंचाई परिसर में किया घोटाला: प्रहलाद पटेल ने छिंदवाड़ा में सिंचाई काम्प्लेक्स घोटाले के नाम पर ठेकेदार को 500 करोड़ रुपए एडवांस में देने का आरोप लगाते हुए भ्रष्टाचार के आरोप लगाए. प्रहलाद पटेल ने कहा कि हमने जो आरोप लगाया है, वो पुख्ता है. अगर कमलनाथ ने भ्रष्टाचार नहीं किया है तो वे इसका जवाब क्यों नहीं दे रहे हैं. इसका मतलब यह है कि कमलनाथ भ्रष्टाचारी हैं.
कमलनाथ ने भी छिंदवाड़ा में डाला डेरा: कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष व पूर्व सीएम कमलनाथ भी चुनाव को लेकर काफी गंभीर नजर आ रहे हैं. जिसके चलते हुए पूर्व सीएम कमलनाथ लगातार छिंदवाड़ा के ग्रामीण इलाकों में सभाएं कर रहे हैं और लोगों से वोट के लिए अपील कर रहे हैं. कांग्रेस के कार्यकर्ता भी एक वोट कमलनाथ को मुख्यमंत्री बनाने के लिए मांग कर रहे हैं. 2018 की विधानसभा चुनाव में भी छिंदवाड़ा की सातों विधानसभा में कांग्रेस ने जीत दर्ज की थी.