ETV Bharat / state

MP Chhindwara : छिंदवाड़ा जिले में लंपी वायरस का प्रकोप, चार गोवंश की मौत से पशु पालकों में रोष - department accused of negligence

छिंदवाड़ा जिले के बानाबाकोड़ा गांव में लंपी वायरस के चलते 4 गोवंश की मौत हो चुकी है. जिसके बाद अब प्रशासन ने टीकाकरण शुरू किया है. इसको लेकर ग्रामीणों में काफी आक्रोश है. ग्रामीणों का कहना है कि पशु चिकित्सा विभाग ने सरकार की गाडलाइन का पालन नहीं किया है. वहीं विभाग का कहना है कि जिले में कहीं भी वायरस का प्रकोप नहीं है. (MP Chhindwara Lumpy virus outbreak) (Death of four cows) (Banned sale animals in mp)

MP Chhindwara Lumpy virus outbreak
छिंदवाड़ा जिले में लंपी वायरस का प्रकोप
author img

By

Published : Oct 20, 2022, 3:11 PM IST

Updated : Oct 28, 2022, 3:13 PM IST

छिंदवाड़ा। जिले में लंपी वायरस से गौवंश की मौत की खबरें आने लगी हैं. हाल ही में सौंसर के बानाबकोडा में चार गोवंश की मौत हो गई. इन मौतों को लेकर किसानों ने पशु चिकित्सकों पर आक्रोश जताते हुए लापरवाही के आरोप लगाए हैं. इधर, लंपी वायरस से गौवंश की हो रही मौतों को लेकर जिला प्रशासन ने किनारा कर लिया है. आपको बता दें कि आसपास के जिलों के बाद लंपी वायरस ने छिंदवाड़ा में भी दस्तक दे दी है. दस्तक के बाद हर्रई सौंसर और पांढुर्ना से भी मवेशियों के मौत की खबरे सामने आ रही है.

लंपी वायरस रोकने के लिए सख्त उपाय, जिले की सीमा सील, पशु मेले और जानवरों की खरीद बिक्री पर रोक

पशु चिकित्सा विभाग पर लापरवाही का आरोप : किसानों की मानें तो अभी तक लगभग 6 मवेसी लंपी वायरस से दम तोड़ चुके हैं. नियम की बात करें तो जहां भी लंपी वायरस फैला है, उसके पांच किमी क्षेत्र में टीकाकरण नहीं करना है. उसके बाद भी विभाग ने यह कदम उठाया. इस मामले में पशु चिकित्सक अधिकारी एचजीएस पक्षवार ने बताया कि जिले में लंपी वायरस नहीं है. 11 हजार पशुओं का टीकाकरण हो चुका है. अभी तक वायरस से एक भी मौत नहीं हुई है. सौंसंर पांढुर्ना बैतूल क्षेत्र से लगे हैं. वहां से बीमारी आ गई होगी, जबकि पशुओं में जो लक्षण दिखाई दे रहे हैं, वो बता रहे हैं कि लंपी वायरस है. (MP Chhindwara Lumpy virus outbreak)(Banned sale animals in mp )

छिंदवाड़ा। जिले में लंपी वायरस से गौवंश की मौत की खबरें आने लगी हैं. हाल ही में सौंसर के बानाबकोडा में चार गोवंश की मौत हो गई. इन मौतों को लेकर किसानों ने पशु चिकित्सकों पर आक्रोश जताते हुए लापरवाही के आरोप लगाए हैं. इधर, लंपी वायरस से गौवंश की हो रही मौतों को लेकर जिला प्रशासन ने किनारा कर लिया है. आपको बता दें कि आसपास के जिलों के बाद लंपी वायरस ने छिंदवाड़ा में भी दस्तक दे दी है. दस्तक के बाद हर्रई सौंसर और पांढुर्ना से भी मवेशियों के मौत की खबरे सामने आ रही है.

लंपी वायरस रोकने के लिए सख्त उपाय, जिले की सीमा सील, पशु मेले और जानवरों की खरीद बिक्री पर रोक

पशु चिकित्सा विभाग पर लापरवाही का आरोप : किसानों की मानें तो अभी तक लगभग 6 मवेसी लंपी वायरस से दम तोड़ चुके हैं. नियम की बात करें तो जहां भी लंपी वायरस फैला है, उसके पांच किमी क्षेत्र में टीकाकरण नहीं करना है. उसके बाद भी विभाग ने यह कदम उठाया. इस मामले में पशु चिकित्सक अधिकारी एचजीएस पक्षवार ने बताया कि जिले में लंपी वायरस नहीं है. 11 हजार पशुओं का टीकाकरण हो चुका है. अभी तक वायरस से एक भी मौत नहीं हुई है. सौंसंर पांढुर्ना बैतूल क्षेत्र से लगे हैं. वहां से बीमारी आ गई होगी, जबकि पशुओं में जो लक्षण दिखाई दे रहे हैं, वो बता रहे हैं कि लंपी वायरस है. (MP Chhindwara Lumpy virus outbreak)(Banned sale animals in mp )

Last Updated : Oct 28, 2022, 3:13 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.