ETV Bharat / state

BJP Win Chhindwara District : कमलनाथ के गढ़ छिंदवाड़ा जिले के सौंसर, जुन्नारदेव और नगर पंचायत मोहगांव में BJP का दबदबा - तीनों निकाय पर बीजेपी का कब्जा

छिंदवाड़ा जिले के नगर पालिका सौंसर, जुन्नारदेव और नगर पंचायत मोहगांव में सोमवार को अध्यक्ष उपाध्यक्ष की चुनाव प्रक्रिया संपन्न हुई. जिसमें भाजपा ने शानदार प्रदर्शन करते हुए तीनों निकाय पर कब्जा कर लिया. पूर्व सीएम कमलनाथ के गढ़ में कांग्रेस को करारी शिकस्त मिलने से संगठन की कार्यशैली पर सवाल उठ रहे है. (BJP win in Chhindwara district) (Stronghold of Kamal Nath) (BJP win Saunsar Junnardev) (Nagar Panchayat Mohgaon BJP)

BJP Win In Chhindwara District
कमलनाथ के गढ़ छिंदवाड़ा जिले में बीजेपी का बजा डंका
author img

By

Published : Oct 18, 2022, 4:12 PM IST

छिंदवाड़ा। सौंसर हो मोहगांव हो या फिर जुन्नारदेव तीनों जगह भाजपा ने अध्यक्ष, उपाध्यक्ष पद पर कब्जा जमाकर कांग्रेस को चारों खाने चित कर दिया. जिसके बाद कांग्रेस खेमे में निराशा का माहौल देखा जा रहा है. इंदरचंद्र डागा को बतौर अध्यक्ष घोषित किया गया. वहीं उपाध्यक्ष की कुर्सी दो बार के पार्षद विनोद जुनघरे को सौंपी गई. निर्वाचन अधिकारी एवं एसडीएम श्रेयांष कुमुट द्वारा निर्वाचन प्रक्रिया को अपनाते हुये सुरेखा डागा को अध्यक्ष एवं विनोद जुनघरे को उपाध्यक्ष पद के लिये निर्वाचन का प्रमाण पत्र भी वितरित किया गया.

कमलनाथ के गढ़ छिंदवाड़ा जिले में बीजेपी का बजा डंका

सौंसर में भाजपा की एकतरफा जीत : यहां उल्लेखनीय है कि सौंसर नगर पालिका में भाजपा के कुल 14 पार्षद एवं 1 पार्षद निर्दलीय विजयी हुआ था. अध्यक्ष के लिये तीन नाम प्रमुखता से लिये गये थे. जिसमें वार्ड 6 की योगिता बोडखे, वार्ड 7 से मृणाली झाडे एवं वार्ड 12 से सुरेखा डागा का नाम प्रमुख था. मोहगांव नगर परिषद के चुनाव के पूर्व कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल हुये पार्षद संदीप घाटोडे दादू बतौर अध्यक्ष निर्वाचित हुये.

Jhabua BJP Win भूरिया के गढ़ में Congress को करारी शिकस्त, नगरपालिका अध्यक्ष व उपाध्यक्ष चुनाव में BJP जीती

उपाध्यक्ष पद पर निमल बांगडे निर्वाचित : वहीं उपाध्यक्ष पद पर निमल बांगडे निर्वाचित हुईं. सहायक निर्वाचन अधिकारी एवं तहसीलदार मनोज चौरसिया द्वारा निर्वाचन प्रक्रिया को अपनाते हुये मतदान कराया गया. यहां पर भाजपा के 9 एवं कांग्रेस के 6 पार्षद विजयी हुये थे. जहा भाजपा की ओर से संदीप घाटोडे एवं कांग्रेस से धीरज माहेश्वरी ने नामांकन दर्ज किया. मतदान के बाद संदीप घाटोडे को 9 तथा धीरज माहेश्वरी को 6 वोट प्राप्त हुये. निर्वाचन अधिकारी द्वारा संदीप घाटोडे को अध्यक्ष का प्रमाण पत्र वितरित किया. (BJP win in Chhindwara district) (Stronghold of Kamal Nath) (BJP win Saunsar Junnardev) (Nagar Panchayat Mohgaon BJP)

छिंदवाड़ा। सौंसर हो मोहगांव हो या फिर जुन्नारदेव तीनों जगह भाजपा ने अध्यक्ष, उपाध्यक्ष पद पर कब्जा जमाकर कांग्रेस को चारों खाने चित कर दिया. जिसके बाद कांग्रेस खेमे में निराशा का माहौल देखा जा रहा है. इंदरचंद्र डागा को बतौर अध्यक्ष घोषित किया गया. वहीं उपाध्यक्ष की कुर्सी दो बार के पार्षद विनोद जुनघरे को सौंपी गई. निर्वाचन अधिकारी एवं एसडीएम श्रेयांष कुमुट द्वारा निर्वाचन प्रक्रिया को अपनाते हुये सुरेखा डागा को अध्यक्ष एवं विनोद जुनघरे को उपाध्यक्ष पद के लिये निर्वाचन का प्रमाण पत्र भी वितरित किया गया.

कमलनाथ के गढ़ छिंदवाड़ा जिले में बीजेपी का बजा डंका

सौंसर में भाजपा की एकतरफा जीत : यहां उल्लेखनीय है कि सौंसर नगर पालिका में भाजपा के कुल 14 पार्षद एवं 1 पार्षद निर्दलीय विजयी हुआ था. अध्यक्ष के लिये तीन नाम प्रमुखता से लिये गये थे. जिसमें वार्ड 6 की योगिता बोडखे, वार्ड 7 से मृणाली झाडे एवं वार्ड 12 से सुरेखा डागा का नाम प्रमुख था. मोहगांव नगर परिषद के चुनाव के पूर्व कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल हुये पार्षद संदीप घाटोडे दादू बतौर अध्यक्ष निर्वाचित हुये.

Jhabua BJP Win भूरिया के गढ़ में Congress को करारी शिकस्त, नगरपालिका अध्यक्ष व उपाध्यक्ष चुनाव में BJP जीती

उपाध्यक्ष पद पर निमल बांगडे निर्वाचित : वहीं उपाध्यक्ष पद पर निमल बांगडे निर्वाचित हुईं. सहायक निर्वाचन अधिकारी एवं तहसीलदार मनोज चौरसिया द्वारा निर्वाचन प्रक्रिया को अपनाते हुये मतदान कराया गया. यहां पर भाजपा के 9 एवं कांग्रेस के 6 पार्षद विजयी हुये थे. जहा भाजपा की ओर से संदीप घाटोडे एवं कांग्रेस से धीरज माहेश्वरी ने नामांकन दर्ज किया. मतदान के बाद संदीप घाटोडे को 9 तथा धीरज माहेश्वरी को 6 वोट प्राप्त हुये. निर्वाचन अधिकारी द्वारा संदीप घाटोडे को अध्यक्ष का प्रमाण पत्र वितरित किया. (BJP win in Chhindwara district) (Stronghold of Kamal Nath) (BJP win Saunsar Junnardev) (Nagar Panchayat Mohgaon BJP)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.