छिंदवाड़ा। सौंसर हो मोहगांव हो या फिर जुन्नारदेव तीनों जगह भाजपा ने अध्यक्ष, उपाध्यक्ष पद पर कब्जा जमाकर कांग्रेस को चारों खाने चित कर दिया. जिसके बाद कांग्रेस खेमे में निराशा का माहौल देखा जा रहा है. इंदरचंद्र डागा को बतौर अध्यक्ष घोषित किया गया. वहीं उपाध्यक्ष की कुर्सी दो बार के पार्षद विनोद जुनघरे को सौंपी गई. निर्वाचन अधिकारी एवं एसडीएम श्रेयांष कुमुट द्वारा निर्वाचन प्रक्रिया को अपनाते हुये सुरेखा डागा को अध्यक्ष एवं विनोद जुनघरे को उपाध्यक्ष पद के लिये निर्वाचन का प्रमाण पत्र भी वितरित किया गया.
सौंसर में भाजपा की एकतरफा जीत : यहां उल्लेखनीय है कि सौंसर नगर पालिका में भाजपा के कुल 14 पार्षद एवं 1 पार्षद निर्दलीय विजयी हुआ था. अध्यक्ष के लिये तीन नाम प्रमुखता से लिये गये थे. जिसमें वार्ड 6 की योगिता बोडखे, वार्ड 7 से मृणाली झाडे एवं वार्ड 12 से सुरेखा डागा का नाम प्रमुख था. मोहगांव नगर परिषद के चुनाव के पूर्व कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल हुये पार्षद संदीप घाटोडे दादू बतौर अध्यक्ष निर्वाचित हुये.
उपाध्यक्ष पद पर निमल बांगडे निर्वाचित : वहीं उपाध्यक्ष पद पर निमल बांगडे निर्वाचित हुईं. सहायक निर्वाचन अधिकारी एवं तहसीलदार मनोज चौरसिया द्वारा निर्वाचन प्रक्रिया को अपनाते हुये मतदान कराया गया. यहां पर भाजपा के 9 एवं कांग्रेस के 6 पार्षद विजयी हुये थे. जहा भाजपा की ओर से संदीप घाटोडे एवं कांग्रेस से धीरज माहेश्वरी ने नामांकन दर्ज किया. मतदान के बाद संदीप घाटोडे को 9 तथा धीरज माहेश्वरी को 6 वोट प्राप्त हुये. निर्वाचन अधिकारी द्वारा संदीप घाटोडे को अध्यक्ष का प्रमाण पत्र वितरित किया. (BJP win in Chhindwara district) (Stronghold of Kamal Nath) (BJP win Saunsar Junnardev) (Nagar Panchayat Mohgaon BJP)