छिंदवाड़ा। स्टूडेंट्स को सम्मानित करने के बाद कलेक्टर ने एक-एक कर उनके भविष्य की योजना के बारे में जानकारी ली. सभी बच्चों ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता व गुरुजनों को देते हुये स्वयं की मेहनत और लगन का परिणाम बताया. कलेक्टर पटले द्वारा प्रत्येक विद्यार्थी के माता-पिता को पुष्पगुच्छ प्रदान कर सम्मानित किया गया और विद्यार्थियों को प्रशस्तिपत्र व महापुरुषों की जीवनियों की पुस्तक व सेलिब्रेशन किट देकर प्रशंसा की गई. उन्होंने सभी को शुभकामनायें देते हुये विद्यार्थियों को आगे बढ़ने के लिये स्वयं का आत्मविश्वास, दृढ इच्छाशक्ति और कड़ी मेहनत करने का संदेश दिया.
मौली नेमा ने संकाय में पाया पहला स्थान : कलेक्टर ने इस मौके पर कहा कि ऐसे विद्यार्थी जो किन्हीं कारणों से अपेक्षा के अनुरूप परिणाम प्राप्त नहीं कर पाये हैं, वे निराश नहीं हों. क्योंकि यह परीक्षा उनके जीवन की अंतिम परीक्षा नहीं है, बल्कि इसके आगे भी उनके सामने अनेक अवसर आयेंगे, जिनमें वे पुनः मेहनत कर सफलता प्राप्त कर सकते हैं. जिला शिक्षा अधिकारी जीएस बघेल ने बताया कि एमपी बोर्ड द्वारा जारी राज्य प्रावीण्य सूची में जिले के तीन विद्यार्थियों को स्थान प्राप्त हुआ. जिसमें हायर सेकेण्डरी परीक्षा कक्षा 12वीं में कला संकाय में जिले के ज्ञानदीप उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अमरवाड़ा की छात्रा मौली नेमा पिता अनिल नेमा द्वारा 500 में से 489 अंक प्राप्त कर प्रदेश में प्रथम स्थान, विज्ञान एवं गणित संकाय में शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय छिन्दवाडा के छात्र अनुज माहोर पिता राकेश माहोर द्वारा 500 में से 480 अंक प्राप्त कर प्रावीण्य सूची में 8वां स्थान और वाणिज्य समूह में ब्राइट कैरियर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अमरवाड़ा की छात्रा अनन्या जैन पिता चन्द्रकुमार जैन द्वारा 500 में से 474 अंक प्राप्त कर प्रदेश में छठवां स्थान प्राप्त किया है.
10वीं में सौम्या ने किया टॉप : उन्होंने बताया कि जिले की कक्षा 10वीं की प्रावीण्य सूची में ग्रीनवुड पब्लिक स्कूल चांद की छात्रा सौम्या बंदेवार पिता विनीत बंदेवाद ने 500 में से 484 अंक प्राप्त कर प्रथम, शासकीय नंदलाल सूद उच्चतर माध्यमिक विद्यालय जुन्नारदेव की छात्रा महिमा पवार पिता तोशनलाल पवार, राज राजेश्वरी पब्लिक स्कूल घोडावाडी की छात्रा आयशा सूर्यवंशी पिता ब्रजेशप्रसाद व ज्ञानदीप उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अमरवाड़ा की छात्रा प्रतिभा वर्मा पिता श्याम कुमार वर्मा ने 500 में से 483 अंक प्राप्त कर द्वितीय और लिटिल स्टेप उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बोरगांव की छात्रा आयुशी गोड़बोले पिता नरेन्द्र गोडबोले व शासकीय एलबीएस उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पांढुर्णा की छात्रा लिजा शेख पिता अब्दुल रउफ शेख ने 500 में से 482 अंक प्राप्त कर तृतीय स्थान प्राप्त किया है.
Also read: ये खबरें भी पढ़ें... |
जिले में खुशी बनी टॉपर : इसी प्रकार कक्षा 12वीं की जिला प्रावीण्य सूची में सरस्वती शिशु मंदिर गणेश चौक छिंदवाड़ा की छात्रा खुशी बारापात्रे पिता योगेश्वर बारापात्रे ने 500 में से 477 अंक प्राप्त कर प्रथम, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पलटवाडा के छात्र दीपेश पिता अशोक ने 500 में से 472 अंक प्राप्त कर द्वितीय और डेनियलसन इंग्लिश मीडियम उच्चतर माध्यमिक विद्यालय छिंदवाड़ा के छात्र श्री अमेय जैन पिता श्री संदेश जैन व शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय संजय गांधी तिगांव की छात्रा प्राची वालके पिता रत्नाकर वालके ने 500 में से 471 अंक प्राप्त कर तृतीय स्थान प्राप्त किया है.