छिंदवाड़ा। एमपी विधानसभा चुनाव 2023 से पहले कमल नाथ का किला फतह करने की कोशिश में देश के गृहमंत्री अमित शाह के 25 मार्च को छिंदवाड़ा आ रहे हैं, इससे पहले भाजपा के कई नेताओं की ड्यूटी हाईकमान ने छिंदवाड़ा में लगाई है. फिलहाल भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा छिंदवाड़ा पहुंचे हैं, जहां प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान उन्होंने पत्रकारों से बात करते हुए शिवराज के बयान का 'कांग्रेस को गड्डा खोदकर गाड़ देंगे' का बचाव किया. उन्होंने कहा कि "मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कमल नाथ पर ऐसा कोई बयान नहीं दिया है, बल्कि उन्होंने कहा है कि पूरे देश भर में कांग्रेस का अस्तित्व समाप्त होते जा रहा है. इसके चलते उन्होंने कहा कि कांग्रेस अब समाप्त हो जाएगी."
दिग्विजय सिंह की आदत से पूरी कांग्रेस प्रभावित: दिग्विजय सिंह को आड़े हाथ लेते हुए वीडी शर्मा ने कहा कि "दिग्विजय सिंह 24 घंटे सिर्फ झूठ बोलते हैं, उन्होंने अपनी आदत पूरे कांग्रेस को सिखा दिया है. अब कमलनाथ भी झूठ बोल रहे हैं."
एमपी की सियासत से जुड़ी खबरें यहां पढ़ें: |
15 महीने में नहीं किया कोई काम: भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कमलनाथ सरकार के 15 महीने के कार्यकाल पर सवाल खड़े करते हुए कहा कि "लगातार विकास मॉडल की बात करते हैं, लेकिन 15 महीनों में कांग्रेस ने भाजपा द्वारा चलाई जा रही सभी योजनाओं को उन्होंने बंद कर दिया था, जिसके कारण जनता काफी परेशान रही और उन्हें योजनाओं का लाभ नहीं मिला."
370 धारा को लेकर ओवैसी को भी घेरा: असदुद्दीन ओवैसी पर निशाना साधते हुए शर्मा ने कहा कि "जब पीएम नरेंद्र मोदी की सरकार, संसद में 370 धारा को समाप्त करने का प्रावधान लाई थी, उस समय सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने पीएम मोदी और अमित शाह को कहा था कि देश टूट जाएगा, कश्मीर अलग हो जाएगा, जल उठेगा. उस वक्त गृह मंत्री अमित शाह ने कहा था कि ना कश्मीर जलेगा, ना देश टूटेगा. इसलिए देश विरोधी काम करने वालों का स्थान संसद नहीं जेल है."