ETV Bharat / state

MP Assembly Election 2023: छिंदवाड़ा में केंद्रीय मंत्री ने डाला डेरा, बोले- यहां भी होगा BJP का कब्जा, ETV भारत से बोले भानु प्रताप - भानु प्रताप ने की ईटीवी भारत से बात की

बीजेपी के शीर्ष नेतृत्व ने अपने दिग्गज नेताओं को चुनावी राज्यों की जिम्मेदारी सौंपी है. इन्हीं में से एक हैं केंद्रीय मंत्री भानु प्रताप वर्मा. जिन्होंने पूर्व सीएम कमलनाथ के गढ़ में डेरा डाला हुआ. केंद्रीय मंत्री ने एमपी और छिंदवाड़ा में बीजेपी का कब्जा होने की बात कही है.

MP Assembly Election 2023
केंद्रीय मंत्री भानु प्रताप ने की ईटीवी भारत से बात की
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Oct 12, 2023, 10:18 PM IST

Updated : Nov 15, 2023, 10:53 AM IST

केंद्रीय मंत्री भानु प्रताप ने की ईटीवी भारत से बात की

छिंदवाड़ा। मध्य प्रदेश में चुनावी बिगुल बजने के साथ ही भाजपा ने छिंदवाड़ा जिले में 6 प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है. कमलनाथ के प्रभाव वाले इस जिले में कांग्रेस ने अभी अपने पत्ते नहीं खोले हैं. बीजेपी प्रचार में भी जुट गई है. पूर्व सीएम कमलनाथ को घेरने के लिए केंद्रीय मंत्रियों को जिम्मेदारी दी गई है. अब केंद्र सरकार के एमएसएमई राज्य मंत्री भानु प्रताप सिंह वर्मा छिंदवाड़ा में डेरा डाले हैं. ईटीवी भारत के संवाददाता महेंद्र राय से भानु प्रताप वर्मा ने खास बात की.

मध्य प्रदेश में फिर बनेगी बीजेपी की सरकार: ईटीवी भारत से खास बातचीत में केंद्रीय एमएसएमई राज्य मंत्री भानु प्रताप सिंह वर्मा ने कहा कि "मध्य प्रदेश में एक बार फिर से भाजपा की सरकार बनेगी. छिंदवाड़ा की सातों विधानसभा सीट भी अब भाजपा के खाते में होगी, उन्हें भाजपा के कार्यकर्ता के नाते छिंदवाड़ा जिले की जिम्मेदारी दी गई है. जिसके चलते वे बूथ स्तर तक पहुंच कर कार्यकर्ताओं से चर्चा करेंगे और पार्टी को जिताने के लिए काम करेंगे. साथ ही उन्होंने ने कहा कि सरकार की योजनाओं का लाभ हर व्यक्ति को मिल रहा है. इसलिए अब हर व्यक्ति फिर से केंद्र में मोदी की सरकार और प्रदेश में भाजपा की सरकार बनाने के लिए सोच रहा है."

टिकट मांगना हर कार्यकर्ता का हक: भानु प्रताप सिंह वर्मा से पूछा गया कि उत्तर प्रदेश की राजनीति में वे काफी सक्रिय हैं और 5 बार से जालौन से लोकसभा का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं. मध्य प्रदेश की राजनीति और उत्तर प्रदेश की राजनीति में कितना अंतर देखते हैं. भानु प्रताप सिंह वर्मा ने कहा कि राजनीति दोनों जगह की एक जैसी है. हालांकि जब टिकट का बंटवारा होता है, तो हर कार्यकर्ता की अपनी इच्छा होती है और टिकट मांगना उसका हक है, लेकिन बीजेपी का हर एक कार्यकर्ता अपनी पार्टी को जिताने के लिए की जी जान से मेहनत करता है."

यहां पढ़ें...

निचले तबके का जीवन स्तर सुधारने मोदी सरकार ने उठाया बेहतरीन कदम: भानु प्रताप सिंह वर्मा ने बताया कि जिस मंत्रालय का वे प्रतिनिधित्व करते हैं. उसके जरिए मोदी सरकार लगातार निचले तबके के लोगों का जीवन स्तर सुधारने के लिए बेहतरीन कदम उठाए जा रहे हैं. उसका क्रियान्वयन मध्य प्रदेश की शिवराज सरकार ने लगातार किया है. सबसे बड़ी योजना उन्होंने प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना का जिक्र करते हुए बताया कि 18 प्रकार के स्थानीय कामगार हैं. जिन्हें समृद्ध बनाकर उन्हें स्टाइफंड और बिना गारंटी के कम ब्याज दर पर लोन भी दिया जा रहा है. इस योजना से ग्रामीण और छोटे इलाकों में काम करने वाले लोगों के जीवन स्तर में सुधार आएगा.

केंद्रीय मंत्री भानु प्रताप ने की ईटीवी भारत से बात की

छिंदवाड़ा। मध्य प्रदेश में चुनावी बिगुल बजने के साथ ही भाजपा ने छिंदवाड़ा जिले में 6 प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है. कमलनाथ के प्रभाव वाले इस जिले में कांग्रेस ने अभी अपने पत्ते नहीं खोले हैं. बीजेपी प्रचार में भी जुट गई है. पूर्व सीएम कमलनाथ को घेरने के लिए केंद्रीय मंत्रियों को जिम्मेदारी दी गई है. अब केंद्र सरकार के एमएसएमई राज्य मंत्री भानु प्रताप सिंह वर्मा छिंदवाड़ा में डेरा डाले हैं. ईटीवी भारत के संवाददाता महेंद्र राय से भानु प्रताप वर्मा ने खास बात की.

मध्य प्रदेश में फिर बनेगी बीजेपी की सरकार: ईटीवी भारत से खास बातचीत में केंद्रीय एमएसएमई राज्य मंत्री भानु प्रताप सिंह वर्मा ने कहा कि "मध्य प्रदेश में एक बार फिर से भाजपा की सरकार बनेगी. छिंदवाड़ा की सातों विधानसभा सीट भी अब भाजपा के खाते में होगी, उन्हें भाजपा के कार्यकर्ता के नाते छिंदवाड़ा जिले की जिम्मेदारी दी गई है. जिसके चलते वे बूथ स्तर तक पहुंच कर कार्यकर्ताओं से चर्चा करेंगे और पार्टी को जिताने के लिए काम करेंगे. साथ ही उन्होंने ने कहा कि सरकार की योजनाओं का लाभ हर व्यक्ति को मिल रहा है. इसलिए अब हर व्यक्ति फिर से केंद्र में मोदी की सरकार और प्रदेश में भाजपा की सरकार बनाने के लिए सोच रहा है."

टिकट मांगना हर कार्यकर्ता का हक: भानु प्रताप सिंह वर्मा से पूछा गया कि उत्तर प्रदेश की राजनीति में वे काफी सक्रिय हैं और 5 बार से जालौन से लोकसभा का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं. मध्य प्रदेश की राजनीति और उत्तर प्रदेश की राजनीति में कितना अंतर देखते हैं. भानु प्रताप सिंह वर्मा ने कहा कि राजनीति दोनों जगह की एक जैसी है. हालांकि जब टिकट का बंटवारा होता है, तो हर कार्यकर्ता की अपनी इच्छा होती है और टिकट मांगना उसका हक है, लेकिन बीजेपी का हर एक कार्यकर्ता अपनी पार्टी को जिताने के लिए की जी जान से मेहनत करता है."

यहां पढ़ें...

निचले तबके का जीवन स्तर सुधारने मोदी सरकार ने उठाया बेहतरीन कदम: भानु प्रताप सिंह वर्मा ने बताया कि जिस मंत्रालय का वे प्रतिनिधित्व करते हैं. उसके जरिए मोदी सरकार लगातार निचले तबके के लोगों का जीवन स्तर सुधारने के लिए बेहतरीन कदम उठाए जा रहे हैं. उसका क्रियान्वयन मध्य प्रदेश की शिवराज सरकार ने लगातार किया है. सबसे बड़ी योजना उन्होंने प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना का जिक्र करते हुए बताया कि 18 प्रकार के स्थानीय कामगार हैं. जिन्हें समृद्ध बनाकर उन्हें स्टाइफंड और बिना गारंटी के कम ब्याज दर पर लोन भी दिया जा रहा है. इस योजना से ग्रामीण और छोटे इलाकों में काम करने वाले लोगों के जीवन स्तर में सुधार आएगा.

Last Updated : Nov 15, 2023, 10:53 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.