छिंदवाड़ा। एमपी सीएम फेस की रेस में अभी तक गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा के नाम का भी जिक्र जोरो-शोरों पर होता था. उन्हें सीएम पद के लिए बड़ा दावेदार माना जाता था, लेकिन बीजेपी की लिस्ट में उतरे कई दिग्गजों के बाद नरोत्तम मिश्रा का नाम सीएम रेस से हटता नजर आ रह है. वहीं कमलनाथ के गढ़ में सभा करने पहुंचे दतिया से बीजेपी प्रत्याशी व गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने खुद को सीएम रेस से बाहर बताया है.
उन्होंने भाजपा के प्रत्याशी विवेक बंटी साहू को जिताने की अपील करते हुए मंच से कहा कि "अगर बंटी विधायक बनते हैं, तो साथ में नरोत्तम के रूप में एक मंत्री भी फ्री मिलेगा. छिंदवाड़ा के लोंगो के लिए उनके दरवाजा हमेशा भोपाल में खुले रहेंगे.
सिर्फ अपने बेटे को राजनीति में स्थापित करना चाहते हैं कांग्रेस नेता: नरोत्तम मिश्रा ने कमलनाथ और दिग्विजय सिंह पर तंज कसते हुए कहा है कि "कांग्रेस के लोगों को आम जनता की चिंता नहीं है. उन्हें जनता के विकास और प्रदेश के की चिंता बिल्कुल नहीं है. वे तो सिर्फ अपने बेटों को राजनीति में स्थापित करना चाहते हैं. दिग्विजय सिंह जयवर्धन को राजनीति में स्थापित करने की सोच रहे हैं, तो कमलनाथ अपने बेटे नकुलनाथ के लिए काम कर रहे हैं. छिंदवाड़ा की जनता से उन्हें कोई मतलब नहीं है. इसलिए जो प्रदेश का भला करे ऐसी सरकार को लाना चाहिए."
-
आज छिंदवाड़ा पहुंचकर छिंदवाड़ा विधानसभा के भाजपा प्रत्याशी श्री विवेक बंटी साहू की विशाल नामांकन रैली में शामिल होकर नगर वासियों से बंटी साहू के लिए जनसंपर्क किया और भारी संख्या में जनसभा में पधारे छिंदवाड़ावासियों को भी संबोधित कर प्रदेश में फिर से भाजपा सरकार बनाने के लिए उनका… pic.twitter.com/SIO3fApdYT
— Dr Narottam Mishra (@drnarottammisra) October 30, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">आज छिंदवाड़ा पहुंचकर छिंदवाड़ा विधानसभा के भाजपा प्रत्याशी श्री विवेक बंटी साहू की विशाल नामांकन रैली में शामिल होकर नगर वासियों से बंटी साहू के लिए जनसंपर्क किया और भारी संख्या में जनसभा में पधारे छिंदवाड़ावासियों को भी संबोधित कर प्रदेश में फिर से भाजपा सरकार बनाने के लिए उनका… pic.twitter.com/SIO3fApdYT
— Dr Narottam Mishra (@drnarottammisra) October 30, 2023आज छिंदवाड़ा पहुंचकर छिंदवाड़ा विधानसभा के भाजपा प्रत्याशी श्री विवेक बंटी साहू की विशाल नामांकन रैली में शामिल होकर नगर वासियों से बंटी साहू के लिए जनसंपर्क किया और भारी संख्या में जनसभा में पधारे छिंदवाड़ावासियों को भी संबोधित कर प्रदेश में फिर से भाजपा सरकार बनाने के लिए उनका… pic.twitter.com/SIO3fApdYT
— Dr Narottam Mishra (@drnarottammisra) October 30, 2023
कोरोना काल में छिंदवाड़ा में मुंह नहीं दिखा पाए कमलनाथ: गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कमलनाथ और उनके बेटे पर जुबानी हमला करते हो कहा कि "कोरोना का भीषण संकट था, यह दोनों बाप और बेटे दिल्ली में रहे. उन्हें छिंदवाड़ा की चिंता नहीं थी, लेकिन आपके क्षेत्र और गांव का बेटा विवेक बंटी साहू आपकी हर समस्या में सामने खड़ा था. कोरोना काल से लेकर अब तक वह जनता के लिए हमेशा खड़ा रहता है. ऐसे व्यक्ति को विधायक बनाकर भेजिए, जो आपके सुख-दुख का साथ हो."
सिर्फ हिंदुओं की जातिगत जनगणना की कर रहे वकालत: जातिगत जनगणना की बात पर नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि कांग्रेस के नेता तुष्टिकरण की बात करते हैं. हिंदुओं को आपस में बांटने का प्रयास कर रहे हैं. जातिगत जनगणना की वकालत करने वाले कांग्रेस के नेता सिर्फ हिंदुओं को बांटने की बात कर रहे हैं. हिंदुओं की जाति का जनगणना होनी चाहिए, लेकिन हमारा कहना है कि दूसरे संप्रदायों में भी कई जातियां हैं. उनकी जनगणना की बात क्यों नहीं कर रहे हैं. हिंदुओं को बांटने वाले इन नेताओं की अब नहीं चलेगी. भारत का भविष्य सिर्फ मोदी के हाथों में सुरक्षित है."