छिंदवाड़ा। करोना संक्रमण की चलते हुए लॉकडाउन में सरकार द्वारा परीक्षाएं स्थगित कर दी गई थीं. लेकिन अब लॉकडाउन में छूट मिलते ही 12वीं कक्षा के छात्रों की परीक्षाएं शुरू हो गई हैं, लेकिन अधिकांश बच्चे परीक्षा देने नहीं पहुंच रहे हैं, एक्सीलेंस स्कूल में बनाए गए परीक्षा केंद्र पर आज कुल 312 बच्चों की परीक्षा होनी थी, जिसमें 91 छात्र अनुपस्थित रहे. कयास लगाया जा रहा है कि, अनुपस्थित होने वाले बच्चे कोरोना संक्रमण के डर से परीक्षा देने नहीं पहुंचे. परीक्षा केंद्रों पर स्कूलों द्वारा सुरक्षा की दृष्टि से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते उन्हें परीक्षा कक्ष में भेजा जाता है.
परीक्षा शुरू होने से पहले सभी को पंक्ति बद्ध तरीके से दो-दो गज की दूरी पर सभी को खड़ा किया जाता है. इसके बाद उनका हैंड सेनेटाइजर कराया जाता है .जिसके बाद थर्मल स्कैनिंग भी की जाती है. इन सब प्रक्रिया के पूर्ण होने के पश्चात ही सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए परीक्षा कक्ष में बैठाया जाता है. इन सबके बावजूद परीक्षा केंद्र पर 312 बच्चों की परीक्षा होनी थी, लेकिन 91 बच्चे अनुपस्थित रहे.