छिंदवाड़ा। कोरोना महामारी की रोकथाम के लिए समीक्षा करने छिंदवाड़ा पहुंचे प्रदेश के सहकारिता और छिंदवाड़ा के प्रभारी मंत्री डॉ. अरविंद भदौरिया ने ईटीवी भारत से खास बातचीत में कमलनाथ की सोच पर सवाल उठाते हुए कहा कि विश्व मे कई देश ऐसे है, जिनकी आबादी मध्य प्रदेश से कम है, फिर भी 138 करोड़ की जनसंख्या के बाद हम कोरोना को परास्त करने में आगे हैं.
- सवालः
सबसे ज्यादा संक्रमित जिले में कैसे कोरोना कंट्रोल किया?
- जबावः
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की रणनीति जिले के जनप्रतिनिधियों का सहयोग और प्रशासनिक व्यवस्था के क्रियान्वयन से ग्रामीण क्राइसेस मैनेजमेंट की मीटिंग से लेकर जिला क्राइसिस मैनेजमेंट की टीम ने काम किया और संक्रमित लोगों को चिन्हित कर कंटेनमेंट जोन बनाने से लेकर होम आइसोलेटेड करने की व्यवस्था की गई. ताकि कोरोना संक्रमण की चेन को तोड़ा जा सके. हम छिंदवाड़ा में प्रदेश के दूसरे जिलों की अपेक्षा बेहतर स्थिति में हैं. छिंदवाड़ा को संक्रमण के मामले में मुक्त करने के लिए माइक्रो कंटेनमेंट एरिया बनाए जा रहे हैं, जहां पर हर संदिग्ध व्यक्ति की तलाश कर उसे उपचार किया जाएगा.
कमलनाथ का दावा- कोरोना से प्रदेश में डेढ़ लाख मौत, गृहमंत्री बोले- सबूत हुआ तो दे दूंगा इस्तीफा
- सवालः
तीसरी लहर के लिए कितना तैयार है सरकार?
- जवाबः
कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर की चेतावनी लगातार वैज्ञानिक दे रहे हैं, इस लहर में बच्चों पर ज्यादा प्रभाव पड़ सकता है. इसके लिए सरकार पूरी तैयारी कर रही है. छोटे-छोटे शहरों में भी ऑक्सीजन वाले बेड और हॉस्पिटल तैयार हो रहे हैं. इतना ही नहीं बच्चे को कैसे रखा जाएगा इसकी भी तैयारी चल रही है. क्योंकि कुछ छोटे बच्चे मां के अलावा नहीं रह सकते इन सभी चीजों को ध्यान में रखते हुए सरकार तैयारी कर रही है.
- सवालः
हनीट्रैप को लेकर राजनीतिक बूम मची है, ये कैसी राजनीति है?
- जवाबः
जिस तरीके की राजनीति कमलनाथ कर रहे हैं, ऐसी राजनीति मध्य प्रदेश में नहीं होती है, ना ही मध्य प्रदेश में ऐसे भाव हैं. मध्य प्रदेश शांति का टापू है. मैं कमलनाथ जी से निवेदन करता हूं ऐसी राजनीति उनको शोभा नहीं देती है. सहजता और सरलता की राजनीति हम लोगों को करना चाहिए.
हनीट्रैप से फिर हड़कंप, कमलनाथ बोले मेरे पास सीडी, मिश्रा ने कहा सबूत हुए तो दे दूंगा इस्तीफा
- सवालः
कमलनाथ ने कहा है कि भारत की पहचान अब कोविड इंडिया के नाम से हो रही है.
- जबावः
ये कमलनाथ की सोच हो सकती है. इंडिया को समझिए, पूरा यूरोप मिलाकर भारत बनता है. इंग्लैंड आबादी के मामले में मध्य प्रदेश से छोटा है. 138 करोड़ की आबादी के देश मे हम लोग बेहतर से बेतहर व्यवस्था कर रहे हैं. लोंगो की जान बचाने का काम के बेहतर प्रयास कर रहे हैं.