ETV Bharat / state

सीएम के गृह जिले में बेखौफ खनन माफिया, चलते ट्रैक्टर से आरक्षक को फेंका

छिंदवाड़ा में जब पुलिस ने अवैध रेत परिवहन करते ट्रैक्टर को पकड़ा तो माफिया ने पुलिसकर्मी को चलते ट्रैक्टर से नीचे फेंककर फरार हो गया.

author img

By

Published : Nov 17, 2019, 2:17 AM IST

सीएम के गृह जिले में बेखौफ खनन माफिया

छिंदवाड़ा। जिले के रामपुरी घाट से अवैध रेत से भरे ट्रैक्टर को जब्त कर थाने लाया जा रहा था. इस बीच माफिया ने पुलिसकर्मी को चलते ट्रैक्टर से नीचे फेंक दिया. घटना के बाद आरोपी ट्रैक्टर लेकर फरार हो गया. गनीमत रही कि इस दौरान आरक्षक बाल बाल बच गया.

थाना प्रभारी बलवंत सिंह कौरव ने बताया कि देर रात रामपुरी स्थित पेंच नदी के घाट पर अवैध रेत खनन की सूचना मिली थी. जिसके बाद टीम बनाकर प्रधान आरक्षक सतीशचंद्र, आरक्षक रामकुमार, जितेंद्र बघेल, सूर्योदय को रामपुरी भेजा गया था. टीम ने नदी पर लालगांव निवासी इमरान खान को ट्रैक्टर समेत पकड़ा. जब्ती के बाद ट्रैक्टर को थाने लाया जा रहा था. ट्रैक्टर में इमरान के साथ आरक्षक रामकुमार भी बैठे थे. इमरान ने आरक्षक रामकुमार को चलते ट्रैक्टर से धक्का मारकर नीचे गिरा दिया और आरक्षक को जान से मारने की धमकी देते हुए आरोपी इमरान ट्रैक्टर लेकर फरार हो गया.

चांद थाना क्षेत्र में अवैध रेत का कारोबार चरम पर है. रेत माफिया पेंच नदी पर 24 से ज्यादा अवैध घाट बना चुके है. बताया जा रहा है कि यहां से रोजाना दो सौ से अधिक ट्रैक्टर अवैध रेत निकाली जा रही है. कमलनाथ सरकार भले ही अवैध रेत खनन पर सख्ती की बात कर रही है लेकिन उनके ही गृह जिले छिंदवाड़ा में खनन माफियाओं के हौसले बुलंद हैं. वहीं चांद थाना क्षेत्र में रेत माफिया द्वारा पुलिस पर यह दूसरा हमला है. इसके पहले भी रेत माफियाओं ने एसआई और पुलिसकर्मियों पर हमला किया था.

छिंदवाड़ा। जिले के रामपुरी घाट से अवैध रेत से भरे ट्रैक्टर को जब्त कर थाने लाया जा रहा था. इस बीच माफिया ने पुलिसकर्मी को चलते ट्रैक्टर से नीचे फेंक दिया. घटना के बाद आरोपी ट्रैक्टर लेकर फरार हो गया. गनीमत रही कि इस दौरान आरक्षक बाल बाल बच गया.

थाना प्रभारी बलवंत सिंह कौरव ने बताया कि देर रात रामपुरी स्थित पेंच नदी के घाट पर अवैध रेत खनन की सूचना मिली थी. जिसके बाद टीम बनाकर प्रधान आरक्षक सतीशचंद्र, आरक्षक रामकुमार, जितेंद्र बघेल, सूर्योदय को रामपुरी भेजा गया था. टीम ने नदी पर लालगांव निवासी इमरान खान को ट्रैक्टर समेत पकड़ा. जब्ती के बाद ट्रैक्टर को थाने लाया जा रहा था. ट्रैक्टर में इमरान के साथ आरक्षक रामकुमार भी बैठे थे. इमरान ने आरक्षक रामकुमार को चलते ट्रैक्टर से धक्का मारकर नीचे गिरा दिया और आरक्षक को जान से मारने की धमकी देते हुए आरोपी इमरान ट्रैक्टर लेकर फरार हो गया.

चांद थाना क्षेत्र में अवैध रेत का कारोबार चरम पर है. रेत माफिया पेंच नदी पर 24 से ज्यादा अवैध घाट बना चुके है. बताया जा रहा है कि यहां से रोजाना दो सौ से अधिक ट्रैक्टर अवैध रेत निकाली जा रही है. कमलनाथ सरकार भले ही अवैध रेत खनन पर सख्ती की बात कर रही है लेकिन उनके ही गृह जिले छिंदवाड़ा में खनन माफियाओं के हौसले बुलंद हैं. वहीं चांद थाना क्षेत्र में रेत माफिया द्वारा पुलिस पर यह दूसरा हमला है. इसके पहले भी रेत माफियाओं ने एसआई और पुलिसकर्मियों पर हमला किया था.

Intro:छिंदवाड़ा । कमलनाथ सरकार भले ही अवैध रेत खनन पर सख्ती की बात कर रही है लेकिन उनके ही गृह जिले छिंदवाड़ा में खनन माफियाओं के हौसले इतने बुलंद हैं इस बात का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है जब पुलिस ने अवैध रेत परिवहन करते ट्रैक्टर को पकड़ा तो माफिया ने पुलिसकर्मी को चलते ट्रैक्टर से नीचे फेंककर फरार हो गया।

Body: मामला छिंदवाड़ा के पेंच नदी का है रमपुरी घाट में बहकर आने वाली रेत का अवैध कारोबार चरम पर है। रेत के लिए माफिया किसी भी हद तक जाने को तैयार है। रामपुरी घाट से अवैध रेत से भरे ट्रैक्टर को जब्त कर थाने लाया जा रहा था। इस दौरान रेत माफिया ने चलते ट्रैक्टर से आरक्षक को नीचे फेंक दिया। गनीमत है कि आरक्षक को गंभीर चोट नहीं आई। घटना के बाद आरोपी ट्रैक्टर लेकर फरार हो गया।

चांद थाना का ये दूसरा मामला

चांद थाना क्षेत्र में रेत माफिया द्वारा पुलिस पर यह दूसरा हमला है। इसके पहले भी रेत माफियाओं ने एसआई और पुलिसकर्मियों पर हमला किया था। चांद पुलिस पर रेत माफिया इससे पहले भी हमला कर चुके है। एक साल पूर्व रेत का ट्रैक्टर पकड़कर थाना ला रहे तत्कालीन एसआई धर्मेंद्र सहित अन्य पुलिसकर्मी पर हमला कर जनपद सदस्य और अन्य लोग ट्रैक्टर छुड़ा ले गए थे।
थाना प्रभारी बलवंत सिंह कौरव ने बताया कि देर रात रमपुरी स्थित पेंच नदी के घाट पर अवैध रेत खनन की मुखबिर से सूचना मिली थी। टीम बनाकर  प्रधान आरक्षक सतीशचंद्र, आरक्षक रामकुमार, जितेंद्र बघेल, सूर्योदय को रमपुरी भेजा गया था। टीम ने नदी पर लालगांव निवासी इमरान खान को टै्रक्टर समेत पकड़ा। ट्रैक्टर जब्ती के बाद थाने लाया जा रहा था। इमरान के साथ ट्रैक्टर में आरक्षक रामकुमार भी बैठा था। इमरान ने आरक्षक रामकुमार को चलते ट्रैक्टर से धक्का मारकर नीचे गिरा दिया। आरक्षक को जान से मारने की धमकी देते हुए आरोपी इमरान ट्रैक्टर लेकर फरार हो गया।

अवैध घाट बनाकर निकाल रहे रेत-
चांद में अवैध रेत का कारोबार चरम पर है। रेत माफिया पेंच नदी पर २४ से अधिक अवैध घाट बना चुके है। जहां से रेत का अवैध खनन किया जा है। सूत्रों के मुताबिक यहां से रोजाना दो सौ से अधिक ट्रैक्टर अवैध रेत निकाली जा रही है। सफेदपोश लोगों के संरक्षण की वजह से रेत का अवैध कारोबार लगातार बढ़ रहा है।  
Conclusion:आरक्षक रामकुमार की शिकायत पर पुलिस ने इमरान खान पर धारा ३७९, 353, 294, 323, 506, १८६, मप्र. गौण खनिज अधिनियम की धारा ५३ (१), सार्वजनिक संपत्ति नुकसान अधिनियम की धारा २/४, मोटर व्हीकल एक्ट की धारा १८७ के तहत प्रकरण दर्ज किया है। एसपी मनोज राय ने बताया कि रेत तस्कर द्वारा आरक्षक को ट्रैक्टर से धक्का मारकर गिराने की घटना हुई है। आरोपी के खिलाफ अपराध दर्ज कर उसकी तलाश की जा रही है। वहीं चांद समेत जिलेभर में रेत का अवैध कारोबार करने वाले अपराधियों के खिलाफ सख्ती से कार्रवाई के निर्देश दिए गए है।

सर फाइल विजुअल हैं रात का मामला है, खबर बड़ी है इसलिए फाइल विजुअल दिए हैं सुबह पुलिस की बाइट सहित खबर दुंगा।

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.