छिंदवाड़ा। शहर में लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमित मरीजों की चेन तोड़ने के लिए छिंदवाड़ा के व्यापारियों ने अनोखी मुहिम की शुरूआत की है. इस मुहिम के तहत व्यापारी संगठन ने 13 सितंबर से 20 सितंबर तक सात दिन का लॉकडाउन घोषित किया है. इस दौरान व्यापारियों ने दुकानों के बाहर बंद होने के पोस्टर भी लगाए.
छिंदवाड़ा में रोजाना कई कोरोना संक्रमित मरीज सामने आ रहे हैं. इसके अलावा अनलॉक होते ही लोगों ने बाहर घूमना और मार्केट में आना-जाना शुरू कर दिया है. इस दौरान लोग बाजारों में बड़ी संख्या में पहुंच रहे हैं, जहां वे सोशल डिस्टेंसिंग भी फॉलो नहीं कर रहे हैं. ऐसे में व्यापारी संगठन ने कोरोना की चेन तोड़ने के लिए स्वेच्छा से सात दिनों तक दुकान बंद रखने का फैसला लिया है.
व्यापारी संगठन के सदस्यों का कहना है कि जान रहेगी तो आगे दुकान खोली जा सकती इसलिए उन्होंने फिलहाल सात दिनों का लॉकडाउन रखा है, जिसके चलते 13 से 20 सितंबर तक शहर में कोई भी दुकान नहीं खोली जाएगी. अगर जरूरत पड़ी तो वे इसे आगे भी बढ़ा सकते हैं. वहीं सहयोग नहीं करने वाले व्यापारी को संगठन से बाहर कर दिया जाएगा.
इन संगठनों ने किया है बंद का ऐलान-
- छिंदवाड़ा अनाज व्यापारी संघ
- गांधी गंज व्यापारी मंडल
- सर्राफा व्यवसायी संघ
- कपड़ा व्यवसायी संघ
- रिटेल किराना संघ
- ऑयल मिल एसोसिएशन
- ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन
- शनिचरा बाजार दुर्गा उत्सव समिति
- गांधी गंज दुर्गा उत्सव समिति
- मोबाइल एसोसिएशन
- इतवारी व्यापारी संघ
- छिंदवाड़ा टाइल्स मार्बल एंड सेनेटरी एसोसिएशन
- होलसेल ट्रेडर्स कंज्यूमर प्रोडक्ट डिस्ट्रीब्यूटर
- जिला खाद्य तेल एसोसिएशन
ये भी पढ़ें- नाबालिग से रेप का आरोपी कांग्रेस नेता गिरफ्तार, सोशल मीडिया पर पहचान छुपाकर की थी दोस्ती
जानें जिले में कोरोना के आंकडे़ं
- जिले में अबतक 679 कोरोना संक्रमित मरीज सामने आ चुके हैं.
- इनमें से 464 कोरोना संक्रमित मरीज अब तक स्वस्थ होकर अपने घर वापस जा चुके थे.
- वहीं 201 मरीजों का इलाज जारी है.
- जबकि अब तक कोरोना संक्रमण की चपेट में आने के कारण 14 लोगों की मौत हो चुकी है.