छिंदवाड़ा। दो कारों के पास लगा धुंधला बोर्ड और पास में कचरे का अंबार, चारों तरफ फैली गंदगी, कीचड़ में कीड़ों की भरमार. स्वच्छता अभियान की पोल खोलती ये तस्वीर छिंदवाड़ा के गांधी गंज की है जहां कभी राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने असहयोग आंदोलन की सभा की थी. उन्होंने असहयोग आंदोलन की रणनीति से लोगों को रू-ब-रु कराया था. चारो तरफ यहां गंदगी पसरी हुई है लेकिन हैरानी की बात है कि कूड़ाघर में तब्दील हो चुके सभा स्थल के ठीक सामने नगर पालिका ने स्वच्छ भारत मिशन एक बोर्ड लगया है, जिमसें स्वच्छता रखने की अपील की गयी है..
महात्मा गांधी का सभा स्थल बना 'कचराघर', कैसे पूरा होगा स्वच्छ भारत मिशन का सपना? - meeting place of gandhi
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी महात्मा गांधी के सपनों को पूरा करने के लिए स्वच्छ भारत अभियान चला रहे हैं, लेकिन छिंदवाड़ा में जहां से बापू ने असहयोग आंदोलन की व्यापकता का परिचय कराया था आज वही स्थान कूड़ाघर में तब्दील हो गया है.
छिंदवाड़ा। दो कारों के पास लगा धुंधला बोर्ड और पास में कचरे का अंबार, चारों तरफ फैली गंदगी, कीचड़ में कीड़ों की भरमार. स्वच्छता अभियान की पोल खोलती ये तस्वीर छिंदवाड़ा के गांधी गंज की है जहां कभी राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने असहयोग आंदोलन की सभा की थी. उन्होंने असहयोग आंदोलन की रणनीति से लोगों को रू-ब-रु कराया था. चारो तरफ यहां गंदगी पसरी हुई है लेकिन हैरानी की बात है कि कूड़ाघर में तब्दील हो चुके सभा स्थल के ठीक सामने नगर पालिका ने स्वच्छ भारत मिशन एक बोर्ड लगया है, जिमसें स्वच्छता रखने की अपील की गयी है..
Body:राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी ने अखिल भारतीय काँग्रेस के नागपुर सम्मेलन में असहयोग आँदोलन की रणनीति के बाद बापू का पहला पड़ाव छिन्दवाड़ा था और यहीं से उन्होंने देश को आंदोलन की व्यापकता से परिचय कराया था।
सभा स्थल बना कचराघर
6 जनवरी 1921 को बापू ने जिस जगह भाषण दिया था उस इलाके का नाम उनकी याद में गाँधी गंज कर दिया गया लेकिन सभा स्थल अब कूड़ाघर में तब्दील हो गया,सभा स्थल में कोई स्मारक तो दूर गन्दगी के कारण खड़ा होना भी दूभर होता है, है जिस तरफ किसी का ध्यान नहीं है।
आज भी लगा है धुंधला बोर्ड
बापू की सभा स्थल में एक पुराना सा बोर्ड लगा है जिसमें धुंधला सा सभा स्थल लिखा नजर आता है,लेकिन ठीक उसके पीछे जिला प्रशासन ने खुद का एक सूचना बोर्ड लगा दिया है।
Conclusion:लोंगो का कहना है कि जिस जगह पर बापू ने ऐतिहासिक इबारत लिखी है वहाँ के हालातों को जिला प्रशासन सुधारना चाहिए।
बाइट-ओपी शर्मा,शिक्षाविद