छिंदवाड़ा। पिछले दिनों इंदौर से आए एक युवक की कोरोना से संक्रमित होने की वजह से मौत हो गई थी. वहीं युवक के 3 परिजन भी कोरोना वायरस से संक्रमित हैं, जिन्हें जिला अस्पताल में आइसोलेट किया गया है, बावजूद इसके लोगों को सबक नहीं मिल रहा है.
जहां एक ओर शासन-प्रशासन दिन रात मेहनत करके लोगों को जागरूक कर रहे हैं. अपने परिवार से दूर रहकर दूसरों की सेवा में लगे हैं, लोगों से लॉकडाउन और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की अपील कर रही है. वहीं छिंदवाड़ा की सब्जी मंडी में अपनी जान की परवाह किए बिना सब्जी लेने की होड़ में लगे हुए हैं.
बिना सोशल डिस्टेंसिंग के ही लोग सब्जी खरीद रहे हैं, जो कि खतरनाक है क्योंकि अगर किसी भी एक व्यक्ति को वायरस होता है तो सब में फैलने में टाइम नहीं लगेगा.