छिंदवाड़ा। कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामले को लेकर मध्य प्रदेश में कोरोना का निगेटिव रिपोर्ट दिखाना अनिवार्य कर दिया गया है. सरकार ने बसों में भी कोरोना गाइडलाइन का सख्ती से पालन कराये जाने का निर्देश दिया है. सड़क मार्ग पर सख्ती दिखाई दे रही है, लेकिन बसों के अंदर और बस स्टैंड पर ये सख्ती कहीं दिखाई नहीं देती.
बसों के अंदर नहीं हो रहा कोरोना गाइडलाइन का पालन
देखा जा रहा है कि कई जगहों के बस स्टैंड और बसों के अंदर कोविड-19 को लेकर दी गाइडलाइन का पालन नहीं किया जा रहा है. बसों के अंदर यात्रियों को बिना मास्क के बैठे देखा गया. एक सीट पर दो व्यक्ति बैठे नजर आए.
MP में 2,60681 कोरोना संक्रमित, 37 फीसदी टीकाकरण
आरटीओ अधिकारी का कहना है कि लोगों को मास्क, सोशल डिस्टेंसिंग और सैनिटाइजर का इस्तेमामल करने को कहा गया है.गाइडलाइन का पालन नहीं करने पर कानूनी कार्रवाई की जा रही है.