ETV Bharat / state

उफान ने ली जान, पुलिया पार करने के दौरान बाइक सवार की मौत

छिंदवाड़ा में हो रही लगातार बारिश से पीपलगांव की पुलिया पार करते वक्त एक बाइक सवार युवक की पानी के तेज बहाव में बहने से मौत हो गई. पुलिस ने पंचनामा दर्ज कर जांच शुरु कर दी है.

पुलिया पार करने के दौरान बाइक सवार की मौत
author img

By

Published : Sep 29, 2019, 9:14 PM IST

छिंदवाड़ा। जिले में हो रही लगातार बारिश से नदी नाले उफान पर हैं. पांढुर्णा के ग्राम पीपलगांव की पुलिया पर पानी का तेज बहाव होने के चलते एक युवक पुलिया पार करने के दौरान बह गया, जिससे उसकी मौत हो गई.

पुलिया पार करने के दौरान बाइक सवार की मौत


युवक इंसाफ स्मॉल फायनेंस बैंक में कार्यरत था. पुलिस के मुताबिक मृतक और उसका सहयोगी सुभाष हनोते ग्राम पिपलपानी गांव में बकाया राशि वसूली के लिए गए थे. गांव से लौटते वक्त तेज बारिश होने से पानी पुलिया के ऊपर बह रहा था, इसके बावजूद युवक ने पुलिया पार की और पानी के तेज बहाव में बह गया. घटना के कुछ देर बाद युवक का शव बरामद किया गया. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है.


मौके पर मौजूद सुभाष के मुताबिक पुलिया पार करते समय उसने और पुलिया के पास खडे़ लोगों ने युवक को रोकने का प्रयास किया था, उसके बाद भी वह बाइक लेकर पुलिया पार करने लगा, कुछ दूरी पर अचानक बाइक अनियंत्रित होकर फिसल गई, जिससे बाइक समेत युवक पानी के तेज बहाव में बह गया.

छिंदवाड़ा। जिले में हो रही लगातार बारिश से नदी नाले उफान पर हैं. पांढुर्णा के ग्राम पीपलगांव की पुलिया पर पानी का तेज बहाव होने के चलते एक युवक पुलिया पार करने के दौरान बह गया, जिससे उसकी मौत हो गई.

पुलिया पार करने के दौरान बाइक सवार की मौत


युवक इंसाफ स्मॉल फायनेंस बैंक में कार्यरत था. पुलिस के मुताबिक मृतक और उसका सहयोगी सुभाष हनोते ग्राम पिपलपानी गांव में बकाया राशि वसूली के लिए गए थे. गांव से लौटते वक्त तेज बारिश होने से पानी पुलिया के ऊपर बह रहा था, इसके बावजूद युवक ने पुलिया पार की और पानी के तेज बहाव में बह गया. घटना के कुछ देर बाद युवक का शव बरामद किया गया. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है.


मौके पर मौजूद सुभाष के मुताबिक पुलिया पार करते समय उसने और पुलिया के पास खडे़ लोगों ने युवक को रोकने का प्रयास किया था, उसके बाद भी वह बाइक लेकर पुलिया पार करने लगा, कुछ दूरी पर अचानक बाइक अनियंत्रित होकर फिसल गई, जिससे बाइक समेत युवक पानी के तेज बहाव में बह गया.

Intro:पुलिया पार कर रहा फाइनेंस बैंक का कर्मचारी बहा , हुई मौत


पांढुर्णा :-

जिले में जारी लगातार बारिश अब नदी नालों में बाढ़ की स्थिति बन गई है रविवार को छिंदवाडा जिले के पांढुर्णा के ग्राम पीपलगांव की पुलिया पर तेज बहाव रहने इंसाफ स्मॉल फायनेंस बैंक में कार्यरत ग्राम जामगांव तहसील आठनेर जिला बैतूल निवासी उमेश पिता लाल्या परते 24 साल की तेज बहाव में नदी में बहने से मौत हो गई
पुलिस के मुताबिक मृतक और उसका सहयोगी सुभाष हनोते रविवार को ग्राम पिपलपानी गांव में बकाया राशि वसूली के लिए गए थे लौटते समय तेज बारिश होने से गांव की पुलिया पर जमकर बाढ़ की स्थिति बन गई इसके बावजूद उमेश बाइक लेकर पुलिया पार करने की जिद पर अड़े रहा पुलिया पर अधिक बहाव होने से बाइक ओर उमेश कई दूरी तक बह गया कुछ देर बाद उमेश का शव मिला पुलिस ने पंचनामा कर जांच की जा रही हैं
प्रटेक्ष्य दर्शी सुभाष के मुताबिक पुलिया पार करते समय उसने ओर पुलिया के पास खडे लोगो ने रोकने का प्रयास किया गया लेकिन मृतक उमेश ने एक नही सुनी ओर वह बाइक लेकर पुलिया पार करने लगा कुछ दूरी पर अचानक बाइक अनियंत्रित होकर फिसल गई जिससे बाइक ओर युवक तेज बहाव में बह गया इस घटना की पांढुर्णा पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी...

( बाईट )
1: श्री सनोडिया
एएसआई पांढुर्णा
2 : सुभाष हनोते
पटेक्ष्य दर्शी एव सहयोगी कर्मचारी

Body:पुलिया पार कर रहा फाइनेंस बैंक का कर्मचारी बहा , हुई मौत


पांढुर्णा :-

जिले में जारी लगातार बारिश अब नदी नालों में बाढ़ की स्थिति बन गई है रविवार को छिंदवाडा जिले के पांढुर्णा के ग्राम पीपलगांव की पुलिया पर तेज बहाव रहने इंसाफ स्मॉल फायनेंस बैंक में कार्यरत ग्राम जामगांव तहसील आठनेर जिला बैतूल निवासी उमेश पिता लाल्या परते 24 साल की तेज बहाव में नदी में बहने से मौत हो गई
पुलिस के मुताबिक मृतक और उसका सहयोगी सुभाष हनोते रविवार को ग्राम पिपलपानी गांव में बकाया राशि वसूली के लिए गए थे लौटते समय तेज बारिश होने से गांव की पुलिया पर जमकर बाढ़ की स्थिति बन गई इसके बावजूद उमेश बाइक लेकर पुलिया पार करने की जिद पर अड़े रहा पुलिया पर अधिक बहाव होने से बाइक ओर उमेश कई दूरी तक बह गया कुछ देर बाद उमेश का शव मिला पुलिस ने पंचनामा कर जांच की जा रही हैं
प्रटेक्ष्य दर्शी सुभाष के मुताबिक पुलिया पार करते समय उसने ओर पुलिया के पास खडे लोगो ने रोकने का प्रयास किया गया लेकिन मृतक उमेश ने एक नही सुनी ओर वह बाइक लेकर पुलिया पार करने लगा कुछ दूरी पर अचानक बाइक अनियंत्रित होकर फिसल गई जिससे बाइक ओर युवक तेज बहाव में बह गया इस घटना की पांढुर्णा पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी...

( बाईट )
1: श्री सनोडिया
एएसआई पांढुर्णा
2 : सुभाष हनोते
पटेक्ष्य दर्शी एव सहयोगी कर्मचारी

Conclusion:पुलिया पार कर रहा फाइनेंस बैंक का कर्मचारी बहा , हुई मौत


पांढुर्णा :-

जिले में जारी लगातार बारिश अब नदी नालों में बाढ़ की स्थिति बन गई है रविवार को छिंदवाडा जिले के पांढुर्णा के ग्राम पीपलगांव की पुलिया पर तेज बहाव रहने इंसाफ स्मॉल फायनेंस बैंक में कार्यरत ग्राम जामगांव तहसील आठनेर जिला बैतूल निवासी उमेश पिता लाल्या परते 24 साल की तेज बहाव में नदी में बहने से मौत हो गई
पुलिस के मुताबिक मृतक और उसका सहयोगी सुभाष हनोते रविवार को ग्राम पिपलपानी गांव में बकाया राशि वसूली के लिए गए थे लौटते समय तेज बारिश होने से गांव की पुलिया पर जमकर बाढ़ की स्थिति बन गई इसके बावजूद उमेश बाइक लेकर पुलिया पार करने की जिद पर अड़े रहा पुलिया पर अधिक बहाव होने से बाइक ओर उमेश कई दूरी तक बह गया कुछ देर बाद उमेश का शव मिला पुलिस ने पंचनामा कर जांच की जा रही हैं
प्रटेक्ष्य दर्शी सुभाष के मुताबिक पुलिया पार करते समय उसने ओर पुलिया के पास खडे लोगो ने रोकने का प्रयास किया गया लेकिन मृतक उमेश ने एक नही सुनी ओर वह बाइक लेकर पुलिया पार करने लगा कुछ दूरी पर अचानक बाइक अनियंत्रित होकर फिसल गई जिससे बाइक ओर युवक तेज बहाव में बह गया इस घटना की पांढुर्णा पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी...

( बाईट )
1: श्री सनोडिया
एएसआई पांढुर्णा
2 : सुभाष हनोते
पटेक्ष्य दर्शी एव सहयोगी कर्मचारी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.