ETV Bharat / state

साहब! कोरोना से नहीं, भूख से लगता है डर, अब तेज धूप में राशन का इंतजार - Long line of people for ration in Pathadhana

छिंदवाड़ा की उचित मूल्य दुकान चंदनगांव के उपकेंद्र पाठाढाना में लगभग 435 परिवारों का राशन दिया जाता है, जहां राशन दुकान संचालक का कहना है शासन द्वारा 3 महीने का फ्री राशन दिया जा रहा है फ्री, का राशन लेने उमड़ रही है.

Design photo
डिजाइन फोटो
author img

By

Published : Apr 30, 2021, 9:08 PM IST

छिंदवाड़ा। कोरोना संक्रमण के चलते तीन माह का राशन देने के आदेश हुए हैं. वहीं राशन लेने के लिए लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा. उचित मूल्य दुकान चंदनगांव केंद्र पाठाढाना में लगभग 435 परिवारों को राशन मिलता है. तेज गर्मी में सड़क के दोनों ओर सैकड़ों की संख्या में लोग खड़े रहे, सिर्फ राशन के लिए. जिला आपूर्ति अधिकारी ने बताया कि छिंदवाड़ा जिले में 3 लाख 50 हजार परिवार को राशन मिलता है. अभी तक 1 लाख 7 हजार हितग्राही को राशन दिया जा चुका है.

राशन के लिए लंबी-लंबी लाइन

साहब! कोरोना से नहीं, भूख से लगता है डर

राशन लेने के लिए लंबी कतारों में लगे लोग सुबह 7:00 बजे से लंबी लाइन में हैं. तेज धूप के चलते सड़कों के दोनों और लंबी कतारों का नजारा कुछ लोग धूप से बचने के लिए पेड़ के नीचे खट्टे ऊपर बैठ गए, तो कुछ ने अपने सिर पर बोरी रखकर ही धूप से बचने का उपाय किया, तो कुछ गमछे में धूप से अपने आप को बचाते नजर आए. तेज गर्मी और प्यास से बेहाल लोग, थैली की लंबी कतारें, सोशल डिस्टेंसिंग कहीं से कहीं तक नहीं. हालांकि राशन दुकान के पहले कुछ लोग थोड़ी-थोड़ी दूरी पर खड़े थे. वहीं लोगों का मानना था कि वैसे ही कोविड-19 संक्रमण के चलते व्यवसाय और आर्थिक स्थिति जूझ रहे हैं, यदि राशन भी नहीं मिल पाया तो क्या करेंगे.

Fear not from Corona but from hunger
राशन के लिए लंबी लंबी लाइन

कोरोना काल में बढ़ी इम्युनिटी बूस्टर की डिमांड

सप्ताह में एक दिन खुलती है राशन की दुकान

राशन दुकान संचालक गोविंद कुरैशी ने बताया कि हर गुरुवार को राशन की दुकान 11 बजे से 5:00 बजे तक खुलती है. सप्ताह में एक दिन दुकान खुलने का कारण बताते हुए कहा कि उनके पास और भी राशन दुकान है. वहां उन दुकानों पर बैठते हैं जिसके कारण पाठाढाना के लोगों को राशन के लिए काफी संघर्ष करना पड़ता है.

Fear not from Corona but from hunger
राशन के लिए लंबी लंबी लाइन
सुबह 7:00 बजे से शुरु हो जाता है संघर्ष

सरकार द्वारा कोरोना संक्रमण को देखते हुए 3 माह का राशन दिया जा रहा है. लोगों का व्यवसाय और व्यापार बंद है और लोगों की आर्थिक स्थिति काफी खराब है. वहीं राशन दुकान में राशन लेने के लिए लोग सुबह 7:00 से लाइन लगाकर खड़े हुए हैं. एक हितग्राही ने बताया कि राशन की दुकान मुश्किल से 11:30 बजे खुलती और 12:00 बजे से बांटने का काम शुरू होता है. दुकानदार की इतनी मनमानी है कि वह अपने पहचान वालों को पहले राशन दे देता है, बाकी लोग लाइन में लगे लगे परेशान होते रहते हैं.

Fear not from Corona but from hunger
राशन के लिए लंबी लंबी लाइन

तारों में दौड़ती मौत! बिजली लाइन से लोगों को हाई 'टेंशन'

3 लाख 50 हजार परिवारों को होता है राशन वितरण

जिला आपूर्ति अधिकारी जीपी लोधी ने बताया कि छिंदवाड़ा जिले में 3 महीने का वितरण राशन का किया जा रहा है. वहीं छिंदवाड़ा जिले में जून महीने का आवंटन थोड़ा लेट आया जिसका भंडारण जारी है, वही छिंदवाड़ा जिले में कुल तीन लाख पचास हजार परिवारों को राशन दिया जाता है. वहीं अभी तक एक लाख सात हजार परिवारों को राशन वितरण कर दिया गया है.

छिंदवाड़ा। कोरोना संक्रमण के चलते तीन माह का राशन देने के आदेश हुए हैं. वहीं राशन लेने के लिए लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा. उचित मूल्य दुकान चंदनगांव केंद्र पाठाढाना में लगभग 435 परिवारों को राशन मिलता है. तेज गर्मी में सड़क के दोनों ओर सैकड़ों की संख्या में लोग खड़े रहे, सिर्फ राशन के लिए. जिला आपूर्ति अधिकारी ने बताया कि छिंदवाड़ा जिले में 3 लाख 50 हजार परिवार को राशन मिलता है. अभी तक 1 लाख 7 हजार हितग्राही को राशन दिया जा चुका है.

राशन के लिए लंबी-लंबी लाइन

साहब! कोरोना से नहीं, भूख से लगता है डर

राशन लेने के लिए लंबी कतारों में लगे लोग सुबह 7:00 बजे से लंबी लाइन में हैं. तेज धूप के चलते सड़कों के दोनों और लंबी कतारों का नजारा कुछ लोग धूप से बचने के लिए पेड़ के नीचे खट्टे ऊपर बैठ गए, तो कुछ ने अपने सिर पर बोरी रखकर ही धूप से बचने का उपाय किया, तो कुछ गमछे में धूप से अपने आप को बचाते नजर आए. तेज गर्मी और प्यास से बेहाल लोग, थैली की लंबी कतारें, सोशल डिस्टेंसिंग कहीं से कहीं तक नहीं. हालांकि राशन दुकान के पहले कुछ लोग थोड़ी-थोड़ी दूरी पर खड़े थे. वहीं लोगों का मानना था कि वैसे ही कोविड-19 संक्रमण के चलते व्यवसाय और आर्थिक स्थिति जूझ रहे हैं, यदि राशन भी नहीं मिल पाया तो क्या करेंगे.

Fear not from Corona but from hunger
राशन के लिए लंबी लंबी लाइन

कोरोना काल में बढ़ी इम्युनिटी बूस्टर की डिमांड

सप्ताह में एक दिन खुलती है राशन की दुकान

राशन दुकान संचालक गोविंद कुरैशी ने बताया कि हर गुरुवार को राशन की दुकान 11 बजे से 5:00 बजे तक खुलती है. सप्ताह में एक दिन दुकान खुलने का कारण बताते हुए कहा कि उनके पास और भी राशन दुकान है. वहां उन दुकानों पर बैठते हैं जिसके कारण पाठाढाना के लोगों को राशन के लिए काफी संघर्ष करना पड़ता है.

Fear not from Corona but from hunger
राशन के लिए लंबी लंबी लाइन
सुबह 7:00 बजे से शुरु हो जाता है संघर्ष

सरकार द्वारा कोरोना संक्रमण को देखते हुए 3 माह का राशन दिया जा रहा है. लोगों का व्यवसाय और व्यापार बंद है और लोगों की आर्थिक स्थिति काफी खराब है. वहीं राशन दुकान में राशन लेने के लिए लोग सुबह 7:00 से लाइन लगाकर खड़े हुए हैं. एक हितग्राही ने बताया कि राशन की दुकान मुश्किल से 11:30 बजे खुलती और 12:00 बजे से बांटने का काम शुरू होता है. दुकानदार की इतनी मनमानी है कि वह अपने पहचान वालों को पहले राशन दे देता है, बाकी लोग लाइन में लगे लगे परेशान होते रहते हैं.

Fear not from Corona but from hunger
राशन के लिए लंबी लंबी लाइन

तारों में दौड़ती मौत! बिजली लाइन से लोगों को हाई 'टेंशन'

3 लाख 50 हजार परिवारों को होता है राशन वितरण

जिला आपूर्ति अधिकारी जीपी लोधी ने बताया कि छिंदवाड़ा जिले में 3 महीने का वितरण राशन का किया जा रहा है. वहीं छिंदवाड़ा जिले में जून महीने का आवंटन थोड़ा लेट आया जिसका भंडारण जारी है, वही छिंदवाड़ा जिले में कुल तीन लाख पचास हजार परिवारों को राशन दिया जाता है. वहीं अभी तक एक लाख सात हजार परिवारों को राशन वितरण कर दिया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.