ETV Bharat / state

बाजार बंद तो रोजी रोटी के लिए सड़कों का सहारा, अब किसान हाइवे किनारे बैठकर बेंच रहे सब्जी

छिंदवाड़ा में ग्रामीणों ने रोजी-रोटी चलाने का नया तरीका अपनाया है. छोटे किसान अब हाइवे के किनारे बैठकर सब्जी बेचने के लिए मजबूर हैं ताकि परिवार का पेट पाल सकें. किसानों की फसल को लेने के लिए व्यापारी नहीं आ रहे. खेत में फसल खराब हो रही है. किसान की फसल की लागत भी नहीं निकल पा रही.

Farmers set up vegetable shops
सब्जी की दुकान लगाए किसान
author img

By

Published : Jun 14, 2020, 12:25 PM IST

छिन्दवाड़ा। छिंदवाड़ा से गुजरने वाले हाइवे के दोनों तरफ सब्जी की छोटी-छोटी दुकानें लगाए बैठे ये किसान हैं ना कि सब्जी के विक्रेता. इनकी मजबूरी ये है कि या तो ये अपनी उपज को खेतों में ही सड़ने दें या फिर खुद खुदरा दुकानदार बन जाएं. यही मजबूरी इन्हे यहां तक खींच कर लाई है ताकि इनका घर चल सके. जो भी कमाई को हो उससे परिवार का पेट पल सके. लॉकडाउन का असर हर किसी पर पड़ा है. मगर इसकी बड़ी मार किसानों पर पड़ी है जो आज मजबूर हैं परिवार का पेट पालने के लिए खेत के बाद हाइवे किनारे बैठकर अपनी उपज बेंचने के लिए.

जिंदगी की मजबूरी

रियायतों का कितना हुआ असल

लॉकडाउन के दौरान लोग आर्थिक रुप से सबसे ज्यादा प्रभावित हुए हैं. जिसे देखते हुए सरकार ने कुछ रियायतों के साथ बाजार तो खोल दिये, लेकिन हाट बाजार अब भी शुरु नहीं हो पाए. जिसके बाद छोटे किसान जो हर रोज व्यापारियों को सब्जियों की उपज बेंचकर अपनी रोजी-रोटी चलाते थे, अब हाइवे के किनारे बैठकर सब्जी बेंचने को मजबूर हैं. यहां पर रियायतों का कुछ खास असर नहीं हुआ.

farmers with vegitavble shop
सब्जी की दुकान लगाए बैठे किसान
customer purchesing vegitables
सब्जी लेते ग्राहक

ऐसे चलता है घर का खर्च

गर्मी के दिनों में घरेलू खर्च चल सके इसके लिए अधिकतर छोटे किसान, छोटे रकबे की जमीन में सब्जी की फसल उगाते हैं. जिसे बाद में बाजारों में बेचकर घर का काम चलता है और आमदनी का जरिया भी यही होता है. लेकिन लॉक-डाउन की वजह से बाजार बंद हैं तो मजबूरन अब छोटे किसान सड़कों के किनारे सब्जी बेचने के लिए विवश हैं. इन नए किस्म के सब्जी दुकानदारों का जो किसान पहले हैं का कहना है कि लॉक डाउन की वजह से घर में खाने के लाले पड़ रहे हैं. मजबूर जो ना कराए. अब उन्हें सड़कों के किनारे दुकान लगाना ही पड़ रहा है. जिससे उनका खर्च चल रहा है.

lady shopkeeper waiting for customer
ग्राहकों के इंतजार में महिला दुकानदार
Farmers sitting to sell vegetables
सब्जी बेचने के लिए बैठे किसान

हाट बाजार पर टिकी है ग्रामीण अर्थव्यवस्था

सड़क पर दुकान लगाने वाले किसानों का कहना है कि पहले इकट्ठा माल हाट बाजार में बेच दिया करते थे, लेकिन अब सड़कों पर दिन भर बैठना पड़ता है. मुश्किल से कुछ एक ग्राहक आते हैं और महज कुछ रुपए मिल पाते हैं, जिससे उनका परिवार चल रहा है. छिंदवाड़ा जिले के ग्रामीण अंचलों में सप्ताह भर में करीब 15 सौ हॉट बाजार लगते थे. जिनके सहारे ही ग्रामीण अर्थव्यवस्था टिकी हुई होती थी.

farmers following social distancing
सोशल डिस्टेंसिंग के साथ दुकान लगाए किसान

इन छोटे बाजारों में गांव में उपजने वाली सब्जी हो या फिर गांव के वनोपज इन्हें बेंच कर ग्रामीण अपना जीविका यापन करते हैं. लेकिन अब हाट बाजार बंद हैं तो ग्रामीणों के लिए मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं.

छिन्दवाड़ा। छिंदवाड़ा से गुजरने वाले हाइवे के दोनों तरफ सब्जी की छोटी-छोटी दुकानें लगाए बैठे ये किसान हैं ना कि सब्जी के विक्रेता. इनकी मजबूरी ये है कि या तो ये अपनी उपज को खेतों में ही सड़ने दें या फिर खुद खुदरा दुकानदार बन जाएं. यही मजबूरी इन्हे यहां तक खींच कर लाई है ताकि इनका घर चल सके. जो भी कमाई को हो उससे परिवार का पेट पल सके. लॉकडाउन का असर हर किसी पर पड़ा है. मगर इसकी बड़ी मार किसानों पर पड़ी है जो आज मजबूर हैं परिवार का पेट पालने के लिए खेत के बाद हाइवे किनारे बैठकर अपनी उपज बेंचने के लिए.

जिंदगी की मजबूरी

रियायतों का कितना हुआ असल

लॉकडाउन के दौरान लोग आर्थिक रुप से सबसे ज्यादा प्रभावित हुए हैं. जिसे देखते हुए सरकार ने कुछ रियायतों के साथ बाजार तो खोल दिये, लेकिन हाट बाजार अब भी शुरु नहीं हो पाए. जिसके बाद छोटे किसान जो हर रोज व्यापारियों को सब्जियों की उपज बेंचकर अपनी रोजी-रोटी चलाते थे, अब हाइवे के किनारे बैठकर सब्जी बेंचने को मजबूर हैं. यहां पर रियायतों का कुछ खास असर नहीं हुआ.

farmers with vegitavble shop
सब्जी की दुकान लगाए बैठे किसान
customer purchesing vegitables
सब्जी लेते ग्राहक

ऐसे चलता है घर का खर्च

गर्मी के दिनों में घरेलू खर्च चल सके इसके लिए अधिकतर छोटे किसान, छोटे रकबे की जमीन में सब्जी की फसल उगाते हैं. जिसे बाद में बाजारों में बेचकर घर का काम चलता है और आमदनी का जरिया भी यही होता है. लेकिन लॉक-डाउन की वजह से बाजार बंद हैं तो मजबूरन अब छोटे किसान सड़कों के किनारे सब्जी बेचने के लिए विवश हैं. इन नए किस्म के सब्जी दुकानदारों का जो किसान पहले हैं का कहना है कि लॉक डाउन की वजह से घर में खाने के लाले पड़ रहे हैं. मजबूर जो ना कराए. अब उन्हें सड़कों के किनारे दुकान लगाना ही पड़ रहा है. जिससे उनका खर्च चल रहा है.

lady shopkeeper waiting for customer
ग्राहकों के इंतजार में महिला दुकानदार
Farmers sitting to sell vegetables
सब्जी बेचने के लिए बैठे किसान

हाट बाजार पर टिकी है ग्रामीण अर्थव्यवस्था

सड़क पर दुकान लगाने वाले किसानों का कहना है कि पहले इकट्ठा माल हाट बाजार में बेच दिया करते थे, लेकिन अब सड़कों पर दिन भर बैठना पड़ता है. मुश्किल से कुछ एक ग्राहक आते हैं और महज कुछ रुपए मिल पाते हैं, जिससे उनका परिवार चल रहा है. छिंदवाड़ा जिले के ग्रामीण अंचलों में सप्ताह भर में करीब 15 सौ हॉट बाजार लगते थे. जिनके सहारे ही ग्रामीण अर्थव्यवस्था टिकी हुई होती थी.

farmers following social distancing
सोशल डिस्टेंसिंग के साथ दुकान लगाए किसान

इन छोटे बाजारों में गांव में उपजने वाली सब्जी हो या फिर गांव के वनोपज इन्हें बेंच कर ग्रामीण अपना जीविका यापन करते हैं. लेकिन अब हाट बाजार बंद हैं तो ग्रामीणों के लिए मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.