छिंदवाड़ा। कोरोना वायरस के चलते देशभर को लॉकडाउन कर दिया गया है. वहीं छिंदवाड़ा शहर ही नहीं बल्कि गांव में भी विशेष ध्यान दिया जा रहा है. अधिकारियों ने बताया कि कुछ लोगों ने कलेक्ट्रेट परिसर में ही पनाह ले ली है और वो मोटर साइकिल स्टैंड पर रहकर समय काट रहे हैं, वहीं जिला पंचायत सीईओ ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में लोग अभी भी नियमों का पालन नहीं कर रहे हैं.
पूरे देश में लॉकडाउन है. वही छिंदवाड़ा में भी लगातार कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने के लिए हर मुमकिन प्रयास किए जा रहे हैं. वहीं मजदूरों ने कलेक्ट्रेट परिसर के मोटरसाइकिल स्टैंड को ही अपना ठिकाना बना लिया है, और वहां समय काट रहे हैं. मजदूरों ने बताया कि वह गांव से यहां आए हैं. मजदूरी का काम करते हैं लेकिन लॉकडाउन के कारण सब काम बंद हो गया है, और वह अपने घर भी नहीं जा पा रहे हैं उनके रहने खाने-पीने की भी कोई व्यवस्था नहीं है.
इस मामले में जिला पंचायत सीईओ गजेंद्र सिंह नागेश का कहना है कि सभी मजदूरों के भोजन की व्यवस्था करा दी जाएगी, साथ ही ये जहां से भी आए हैं. इन्हें वहां पहुंचा दिया जाएगा. वहीं उन्होंने बताया कि ग्रामीण क्षेत्र के लोग लॉकडाउन का पालन नहीं कर रहे हैं. कलेक्टर ने आदेश दिया है कि ग्रामीण के जो बड़े क्षेत्र हैं उन्हें सेनिटाइज किया जाए, पर इतनी मात्रा में सेनिटाइजर उपलब्ध नहीं होने के चलते मिट्टी के तेल का छिड़काव किया जा सकता है.
साथ ही ग्रामीण क्षेत्र में रक्षित व्यक्तियों की लिस्ट बनाई जा रही है. उन्हें पर्याप्त मात्रा में खाद्य सामग्री पहुंचाई जाएगी. साथ ही उन्होंने बताया कि बाहर से आए 98 लोगों को ढूंढ रहे हैं, और उनकी मेडिकल जांच कराई जा रही है.