छिंदवाड़ा। गर्मियों की छुट्टियों में पार्कों में लगी बच्चों और लोगों की भीड़ रहती थी लेकिन लॉकडाउन के चलते अब यहां सन्नाटा पसरा हुआ है. पार्कों में ताला लटका हुआ है. जिले में कई खूबसूरत पार्क है, जहां कोरोना काल में सन्नाटा पसरा हुआ है.
बच्चे भी अब पार्क में बिताए पलों को याद करते रहते हैं. अप्रैल और मई के महीने में स्कूलों की छुट्टी होते ही बच्चे पार्क में अपने परिवार के साथ और दोस्तों के साथ सुबह और शाम खेलते नजर आते थे. कुछ बच्चें झूला झूलते थे तो कुछ फिसल पट्टी पर खेलते थे, कुछ गार्डन में यहां-वहां दौड़ते हुए नजर आ जाते थे. लॉकडाउन के चलते बच्चे पार्कों में बिताए हुए समय को याद कर रहे हैं. बच्चों ने बताया कि किस तरह वे अपने दोस्तों के साथ और परिवार के सदस्यों के साथ पार्क में जाते थे वहां खेलते थे और आइसक्रीम खाते थे.
लॉकडाउन के कारण बच्चों को घरों में ही रहकर खेलना पड़ रहा है. घरों में ही रह रहकर बच्चे बोर हो गए हैं क्योंकि घरों में वे न तो दोस्तों से मिल पा रहे हैं और ना ही कहीं बाहर जाकर खेल पा रहे हैं. वहीं बच्चों के साथ-साथ बड़े भी लॉकडाउन से काफी परेशान हो गए हैं. घर में रह कर सब दुआ कर रहे हैं कि जल्द से जल्द कोरोना वायरस के संक्रमण से देश को निजात मिले और फिर से देश पटरी पर लौट आए.