छिंदवाड़ा। पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के जिले छिंदवाड़ा में एक अजीब वाकया सामने आया है. जहां कलेक्ट्रेट के कोर्ट परिसर में आरोपियों को कोतवाली थाने से लाया गया था जहां उन्हें रस्सी हाथों को बांधा गया था लेकिन अचानक ही एक आरोपी पुलिस को चकमा देकर वहां से भाग निकला. कोर्ट परिसर में दो आरोपियों को लाया गया था जहां उनकी सुनवाई होनी थी लेकिन उसी बीच पुलिस से हाथ छुड़ाकर आरोपी मौके से भाग निकला. पुलिस को आरोपी के पीछे भागता देख स्थानीय लोगों ने उस आरोपी को धर पकड़ा और पुलिस के हवाले कर दिया.
आरोपी को भागता देख पुलिसकर्मी उसके पीछे दौड़े लेकिन आरोपी उनकी पकड़ से जा चुका था. जिसके बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस को आरोपी के पीछे भागता देख आरोपी को धक्का देकर गिरा दिया और उसके बाद आरोपी को पुलिस के हवाले किया. जिसके बाद स्थानीय लोगों की सूझबूझ के चलते आरोपी भागने में कामयाब नहीं हो सका. वहीं आरोपी को वापस पकड़कर कलेक्ट्रेट परिसर के कोर्ट में लाया गया, जहां उन्हें पुलिस ने कोर्ट में पेश कर उन्हें वहां से वापस ले जाया गया. ऐसे एक आरोपी पुलिस को चकमा देने में कामयाब नहीं हो पाया.