छिन्दवाड़ा। वोट मांगने और जनता को रिझाने के लिए नेता जी को कई जतन करने पड़ते हैं. ऐसा ही एक नजारा छिन्दवाड़ा के आदिवासी अंचल में देखने को मिला, जहां कमलनाथ के बेटे नकुलनाथ ने प्रचार के दौरान ढ़ोल बजाया, जिसकी थाप पर विधायक और पूर्व विधायक ने जमकर ठुमके लगाए.
छिन्दवाड़ा से कांग्रेस ने टिकट को लेकर कोई फैसला नहीं किया है लेकिन सीएम कमलनाथ के बेटे नकुलनाथ ने प्रचार शुरू कर दिया है. पहले से चर्चा भी है कि कमलनाथ की पारंपरिक ससंदीय सीट से उनके बेटे नकुलनाथ अपने राजनीतिक करियर का आगाज करेंगे.
यही वजह है कि पांढुर्णा विधानसभा क्षेत्र के आदिवासी गांवों में नकुलनाथ प्रचार करते दिखाई दे रहे हैं. इस दौरान उनके साथ कई कांग्रेसी नेताओं के साथ विधायक नीलेश ऊइके और पूर्व विधायक जतन ऊईके भी मौजूद थे. जहां नकुलनाथ गले में ढोल टांगकर उसे बजाते नजर आ रहे थे, तो वहीं विधायक और पूर्व विधायक ग्रामीणों के साथ पारपंरागत नृत्य कर रहे थे.