भोपाल। विधानसभा चुनाव को देखते हुए बीजेपी व कांग्रेस के बीच नेताओं को अपने दल में शामिल कराने की होड़ लगी है. इस मामले में कांग्रेस ने बीजेपी को लगातार झटके दिए हैं. लेकिन इस बार बीजेपी ने कांग्रेस को हैरान करते हुए गोंडवाना गणतंत्र पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मोनिका बट्टी को अपनी पार्टी में शामिल करने में सफलता पाई है. मोनिका बट्टी के पिता मनमोहन शाह बट्टी गोंडवाना गणतंत्र पार्टी से 2003 में भाजपा की लहर के बाद भी अमरवाड़ा विधानसभा सीट से चुनाव जीतकर विधायक रह चुके हैं.
मोनिका के पिता अमरवाड़ा में सक्रिय : इसके बाद भी मोनिका के पिता मनमोहन शाह बट्टी चुनाव में अमरवाड़ा विधानसभा सीट से रनरअप रहे. हालांकि बाद में उन्होंने अखिल भारतीय गोंडवाना पार्टी का गठन कर लिया. अब उनकी बेटी अखिल भारतीय गोंडवाना पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मोनिका बट्टी ने बीजेपी ज्वाइन कर लिया है. माना जा रहा है कि अमरवाड़ा से उन्हें बीजेपी टिकट दे सकती है. बता दें कि साल 2019 के लोकसभा चुनाव में भी अखिल भारतीय गोंडवाना पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मनमोहन शाह बट्टी बीजेपी ज्वाइन करने वाले थे.
ये खबरें भी पढ़ें... |
पिता भी बीजेपी में जाने वाले थे : मनमोहन को बीजेपी बीजेपी लोकसभा का टिकट देने की तैयारी में थी लेकिन अमरवाड़ा सहित छिंदवाड़ा जिले के स्थानीय भाजपा नेताओं ने उनका विरोध किया. इस कारण वह बीजेपी में शामिल नहीं हो सके. दरअसल, मनमोहन शाह बट्टी हिंदू विरोधी माने जाते थे और उन्होंने रामचरितमानस का विरोध किया था. अब मोनिका के बीजेपी में शामिल होने के बाद छिंदवाड़ा जिले की अमरवाड़ा विधानसभा सीट पर रोचक मुकाबले के आसार हैं. ये सीट आदिवासी के लिए आरक्षित है और वहां पर गोंडवाना समाज का अधिक प्रभाव है. यही वजह है कि हमेशा से गोंडवाना गणतंत्र पार्टी हो या फिर अखिल भारतीय गोंडवाना पार्टी यहां दूसरे नंबर पर रही है.