छिन्दवाड़ा। राहुल गांधी ने पिछले हफ्ते दिल्ली में कथित बलात्कार और हत्या की शिकार बच्ची के परिवार के साथ तस्वीरें ट्वीट की थी, जिसके बाद ट्विटर ने राहुल गांधी के अकांउट को बंद कर दिया था, जिसे लेकर कांग्रेस ने ट्विटर पर राजनीति करने और गैर कानूनी तरीके से अकाउंट बंद करने का आरोप लगाया है. कमलनाथ ने कहा कि इसका बदला समय आने पर लिया जाएगा.
कमलनाथ ने ट्विटर पर लगाया गैर कानूनी काम करने का आरोप
राहुल गांधी के ट्विटर अकाउंट बंद करने पर कमलनाथ ने कहा-
राहुल गांधी का ट्विटर अकाउंट बंद कर, कंपनी ने गैर कानूनी काम किया है अब ट्विटर भी राजनीति पर उतर आया है, समय आने पर इसका भी हिसाब लिया जाएगा.
सबको करना चाहिए नियमों का पालन
उज्जैन महाकाल मंदिर में प्रोटोकोल तोड़कर दर्शन करने के मामले में कैलाश विजयवर्गीय पर कमलनाथ में हमला बोलते हुए कहा-
नियम का हम सब को पालन करना चाहिए, मैं भी महाकाल दर्शन के लिए गया था, मैंने भी नियम के तहत दर्शन किया था, इस तरीके से नियम तोड़ने से जनता में गलत संदेश जाता है.
विश्वास सारंग का राहुल गांधी पर निशाना, कहा- इतनी जल्दी तो गिरगिट भी नहीं बदलता रंग
जनआशीर्वाद नहीं सीएम को गुमराह यात्रा निकालना चाहिए
कमलनाथ ने कहा कि
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ना तो प्रदेश की जनता को कुछ दे सकते हैं और ना ही कुछ वे ले सकते हैं, इसलिए उन्हें गुमराह यात्रा निकालना चाहिए.