छिन्दवाड़ा। मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने अपने पिता के नाम से संचालित ट्रस्ट के माध्यम से छिंदवाड़ा इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेस को 6 करोड़ रुपये की एमआरआई मशीन दान की है. प्रवक्ता सैयद जाफर ने ट्वीट कर इस बारे में जानकारी दी.
छिंदवाड़ा इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेस में एमआरआई मशीन की जरूरत थी, जिसके लिए मेडिकल कॉलेज प्रबंधन ने पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ से चर्चा की थी. आवश्यकता को देखते हुए कमलनाथ ने अपने स्वर्गीय पिता महेंद्र नाथ के नाम से संचालित ट्रस्ट द्वारा मेडिकल कॉलेज को 6 करोड़ रुपए की एमआरआई मशीन दान में दी है. यह मशीन मेडिकल कॉलेज में उपयोग के लिए स्थापित की जाएगी.
50 लाख रुपये भी किए दान
इससे पहले भी कमलनाथ ने जिला अस्पताल में ब्लड बैंक संचालित करने के लिए स्वर्गीय पिता महेंद्र नाथ के नाम से संचालित ट्रस्ट के माध्यम से 50 लाख रुपए का दान दिया था.