छिंदवाड़ा। पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ और सांसद नकुलनाथ द्वारा अलग-अलग क्षेत्रों में पढ़ाई कर रहे गरीब और जरूरतमंद छात्रों की फीस जमाकर उनकी आर्थिक मदद की गई. छात्रों द्वारा शैक्षणिक संस्थानों में फीस अदा नहीं की गई थी. जिले के राजीव भवन में जिला कांग्रेस अध्यक्ष गंगाप्रसाद तिवारी ने 70 छात्र-छात्राओं को उनके अभिभावकों की उपस्थिति में शिक्षण संस्थाओं को देय राशि के चेक दिए. इन जरूरतमंद छात्र-छात्राओं में स्कूल, कॉलेज और तकनीकी संस्थाओं के छात्र शामिल हैं. आर्थिक सहायता मिलने से छात्रों के माता-पिता ने नेताओं के प्रति आभार व्यक्त किया है.
छात्रों की फीस भरने के लिए कमलनाथ, नकुलनाथ आए आगे, बांटे चेक - FORMER CM KAMALNATH
छिंदवाड़ा जिले के राजीव भवन में जिला कांग्रेस अध्यक्ष द्वारा जरूरतमंद छात्रों को शैक्षणिक संस्थाओं की फीस जमा करने के लिए चेक वितरित किये गए.
![छात्रों की फीस भरने के लिए कमलनाथ, नकुलनाथ आए आगे, बांटे चेक About 70 checks were distributed in the program.](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-10958010-633-10958010-1615425945935.jpg?imwidth=3840)
छिंदवाड़ा। पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ और सांसद नकुलनाथ द्वारा अलग-अलग क्षेत्रों में पढ़ाई कर रहे गरीब और जरूरतमंद छात्रों की फीस जमाकर उनकी आर्थिक मदद की गई. छात्रों द्वारा शैक्षणिक संस्थानों में फीस अदा नहीं की गई थी. जिले के राजीव भवन में जिला कांग्रेस अध्यक्ष गंगाप्रसाद तिवारी ने 70 छात्र-छात्राओं को उनके अभिभावकों की उपस्थिति में शिक्षण संस्थाओं को देय राशि के चेक दिए. इन जरूरतमंद छात्र-छात्राओं में स्कूल, कॉलेज और तकनीकी संस्थाओं के छात्र शामिल हैं. आर्थिक सहायता मिलने से छात्रों के माता-पिता ने नेताओं के प्रति आभार व्यक्त किया है.