छिंदवाड़ा। सीएम कमलनाथ के गृह जिले में रेत माफिया पर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है, अवैध खनन में इस्तेमाल की जाने वाली एक जेसीबी मशीन समेत कुल तीन डंपर पुलिस ने जब्त कर लिए हैं. पुलिस की इस कार्रवाई से रेत माफियाओं में हड़कंप मच गया है.
कुछ दिन पहले ही पुलिस ने जब रेत माफिया पर कार्रवाई की तो, पुलिस आरक्षक को ट्रैक्टर के नीचे माफियाओं ने रौंदने की कोशिश की. ये मामला शांत भी नहीं हुआ था कि सौंसर के बेरडी गांव में कुछ लोगों ने अवैध रेत माफियाओं के खिलाफ आवाज बुलंद की तो, रेत माफिया ने ग्रामीणों को लाठी-डंडे लेकर धमकाने पहुंच गए.
ग्रामीणों की शिकायत पर पुलिस ने की कार्रवाई
दरअसल, सौंसर थाना के बेरडी गांव के लोगों ने अवैध रेत माफिया के खिलाफ आवाज उठाई. जिसके बाद रेत माफियां ने गांव जाकर लोगों को उनके खिलाफ आवाज न उठाने की धमकी दी. जिसकी शिकायत ग्रामीणों ने पुलिस से की, पुलिस ने मौके से तीन डंपर और एक जेसीबी मशीन जब्त की है.
पूर्व विधायक ने सोशल मीडिया में किया पोस्ट
सौंसर के पूर्व विधायक और कांग्रेस नेता अजय चौरे ने सोशल मीडिया पर लिखा कि 'जो लोग भाजपा शासन में अवैध रेत खनन करते थे. अब वे कांग्रेस का मुखौटा पहनकर काम कर रहे हैं, जिसके चलते अब कांग्रेस पर सवाल उठने लगे हैं'.