ETV Bharat / state

31 अक्टूबर तक बंद रहेगा जाम सांवरी मंदिर, कोरोना को देखते हुए लिया फैसला - jam sanwari temple closed

महाराष्ट्र के नागपुर से बड़ी संख्या में श्रद्धालु गण छिंदवाड़ा स्थित प्रसिद्ध जाम सांवरी हनुमान मंदिर में दर्शन करने पहुंचते हैं, लेकिन कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए 31 अक्टूबर तक मंदिर बंद रखने का निर्णय लिया है.

Jam Sanwari Temple will remain closed till 31 October
31 अक्टूबर तक बंद रहेगा जाम सांवरी मंदिर
author img

By

Published : Oct 7, 2020, 4:04 PM IST

छिंदवाड़ा। कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए छिंदवाड़ा के सभी मंदिर भक्तों के लिए बंद है. कुछ ऐसा ही हाल छिंदवाड़ा के जाम सांवरी मंदिर का है. इस जाम सांवरी मंदिर में भगवान हनुमान के दर्शन करने के लिए दूर-दूर से श्रद्धालु आते हैं. वहीं महाराष्ट्र के नागपुर से बड़ी संख्या में श्रद्धालु मंदिर में दर्शन करने पहुंचते थे. लेकिन कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए 31 अक्टूबर तक मंदिर बंद रखने का निर्णय लिया है.

31 अक्टूबर तक बंद रहेगा जाम सांवरी मंदिर

कोरोना संक्रमण के चलते देशभर में 22 मार्च से सभी जगह सार्वजनिक स्थान, मंदिर, अन्य स्थानों पर ,संक्रमण के चलते बंद कर दिया गया था. वहीं सौसर का चमत्कारिक हनुमान मंदिर भी काफी प्रसिद्ध है, उसे भी कोरोना संक्रमण काल के दौरान बंद कर दिया है. हालांकि अनलॉक होने के बाद से दर्शन करने के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ मंदिर पहुंच रही है, जिसे देखते हुए प्रशासन की तरफ से 31 अक्टूबर तक मंदिर बंद रखने का निर्णय लिया है.

Devotees visit from outside the temple
मंदिर के बाहर से दर्शन करते भक्त

प्रशासन ने यह फैसला इसलिए लिया है, क्योंकि महाराष्ट्र का नागपुर पास होने के कारण यहां के श्रद्धालु बड़ी संख्या में जाम सांवरी मंदिर में भगवान हनुमान के दर्शन करने के लिए आते हैं. वर्तमान समय में नागपुर में कोरोना वायरस के संक्रमित मरीजों की संख्या काफी अधिक है. संक्रमण न फैले इसके चलते जिला प्रशासन ने 31 अक्टूबर तक मंदिर बंद रखने का निर्णय लिया है. हालांकि इसके बावजूद भी कुछ श्रद्धालु अलग-अलग जगह से दर्शन करने के लिए वहां पहुंच रहे हैं. वहीं श्रद्धालुओं का कहना है कि जल्द से जल्द कोरोना वायरस का संक्रमण कम हो और उन्हें भगवान के दर्शन करने को मिल पाएं.

Hanuman Temple
हनुमान मंदिर

छिंदवाड़ा। कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए छिंदवाड़ा के सभी मंदिर भक्तों के लिए बंद है. कुछ ऐसा ही हाल छिंदवाड़ा के जाम सांवरी मंदिर का है. इस जाम सांवरी मंदिर में भगवान हनुमान के दर्शन करने के लिए दूर-दूर से श्रद्धालु आते हैं. वहीं महाराष्ट्र के नागपुर से बड़ी संख्या में श्रद्धालु मंदिर में दर्शन करने पहुंचते थे. लेकिन कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए 31 अक्टूबर तक मंदिर बंद रखने का निर्णय लिया है.

31 अक्टूबर तक बंद रहेगा जाम सांवरी मंदिर

कोरोना संक्रमण के चलते देशभर में 22 मार्च से सभी जगह सार्वजनिक स्थान, मंदिर, अन्य स्थानों पर ,संक्रमण के चलते बंद कर दिया गया था. वहीं सौसर का चमत्कारिक हनुमान मंदिर भी काफी प्रसिद्ध है, उसे भी कोरोना संक्रमण काल के दौरान बंद कर दिया है. हालांकि अनलॉक होने के बाद से दर्शन करने के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ मंदिर पहुंच रही है, जिसे देखते हुए प्रशासन की तरफ से 31 अक्टूबर तक मंदिर बंद रखने का निर्णय लिया है.

Devotees visit from outside the temple
मंदिर के बाहर से दर्शन करते भक्त

प्रशासन ने यह फैसला इसलिए लिया है, क्योंकि महाराष्ट्र का नागपुर पास होने के कारण यहां के श्रद्धालु बड़ी संख्या में जाम सांवरी मंदिर में भगवान हनुमान के दर्शन करने के लिए आते हैं. वर्तमान समय में नागपुर में कोरोना वायरस के संक्रमित मरीजों की संख्या काफी अधिक है. संक्रमण न फैले इसके चलते जिला प्रशासन ने 31 अक्टूबर तक मंदिर बंद रखने का निर्णय लिया है. हालांकि इसके बावजूद भी कुछ श्रद्धालु अलग-अलग जगह से दर्शन करने के लिए वहां पहुंच रहे हैं. वहीं श्रद्धालुओं का कहना है कि जल्द से जल्द कोरोना वायरस का संक्रमण कम हो और उन्हें भगवान के दर्शन करने को मिल पाएं.

Hanuman Temple
हनुमान मंदिर
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.