ETV Bharat / state

पति ही निकला हत्यारा, कब्र खोदकर नवविवाहिता का कराया पोर्टमार्टम - murder in chhindwara

छिंदवाड़ा में पुलिस ने एक नवविवाहिता की मौत के बाद उसका शव कब्र खोदकर निकाला. मृतिका के परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया था. इस आरोप के आधार पर पुलिस ने कार्रवाई की. रविवार को परिजनों और प्रशासन की मौजूदगी में शव का पोस्टमार्टम किया गया. जिसके बाद पति ही हत्यारा निकला. पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है.

husband-murdered-wife-in-chhindwara
पति ही निकला हत्यारा
author img

By

Published : Dec 11, 2020, 8:49 AM IST

छिंदवाड़ा। 3 दिसंबर को नवविवाहिता की मौत के बाद पुलिस को सूचना दिए बगैर दफनाने के मामले में पति ही पत्नी का हत्यारा निकला है. पुलिस ने पति के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज करते हुए उसे गिरफ्तार किया है. मामला चौरई का है जहां पर नवविवाहिता को पति ने मारकर लड़की के परिजन और पुलिस को बिना बताए ही उसका अंतिम संस्कार कर दिया था. जिसके बाद पुलिस ने कब्र से लाश निकालकर उसका पीएम कराया था.

तीन दिसंबर को हुई थी मौत

चौरई के कुंडा फाटक में रहने वाली नवविवाहिता की मौत तीन दिसंबर को हुई थी. नवविवाहिता के परिजनों और मां ने उसके पति पर हत्या करने का आरोप लगाया था. पुलिस ने बताया कि वो सिवनी के रहने वाली है. शादी के बाद उसका पति उसके साथ मारपीट करता रहता था. तीन दिसंबर को उन्हें उनकी बेटी की मौत की जानकारी मिली. उसके अंतिम संस्कार में ससुराल पक्ष ने ज्यादा लोगों को भी नहीं बुलाया. साथ ही उन्होंने शाम को गुपचुप तरीके से चौरई में ही दफना दिया.

मायके पक्ष ने लगाए आरोप

इस मामले के बारे में जानकारी देते हुए ASP संजीव उईके ने बताया कि नवविवाहित 2 दिसंबर तक अपने मायके सिवनी में थी. 2 दिसंबर को ही उसका पति उसे लेने गया और अपने साथ ले आया. 3 दिसंबर को अचानक नवविवाहिता की मौत हो गई. पति ने अंतिम संस्कार में ज्यादा लोगों को नहीं बुलाया. साथ ही गुपचुप तरीके से उसे दफन भी करवा दिया. इसके बाद मृतिका के परिजनों ने रिपोर्ट दर्ज कराई है. आलाधिकारियों ने शव को कब्र से निकालकर पोस्टमार्टम कराने के आदेश दिए थे. रविवार को शव कब्र से पुलिस तथा प्रशासनिक अधिकारियों की उपस्थिति में बाहर निकलवाकर मौके पर ही पोस्टमार्टम कराया गया. घटना वाले दिन विवाद हुआ और हाफिज ने रोशनी के साथ मारपीट भी की थी. ASP संजीव कुमार ने बताया कि शार्ट पोस्टमार्टम की रिपोर्ट के आधार पर पति हाफिज मंसूरी के खिलाफ धारा 302, 201 के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार किया है.

छिंदवाड़ा। 3 दिसंबर को नवविवाहिता की मौत के बाद पुलिस को सूचना दिए बगैर दफनाने के मामले में पति ही पत्नी का हत्यारा निकला है. पुलिस ने पति के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज करते हुए उसे गिरफ्तार किया है. मामला चौरई का है जहां पर नवविवाहिता को पति ने मारकर लड़की के परिजन और पुलिस को बिना बताए ही उसका अंतिम संस्कार कर दिया था. जिसके बाद पुलिस ने कब्र से लाश निकालकर उसका पीएम कराया था.

तीन दिसंबर को हुई थी मौत

चौरई के कुंडा फाटक में रहने वाली नवविवाहिता की मौत तीन दिसंबर को हुई थी. नवविवाहिता के परिजनों और मां ने उसके पति पर हत्या करने का आरोप लगाया था. पुलिस ने बताया कि वो सिवनी के रहने वाली है. शादी के बाद उसका पति उसके साथ मारपीट करता रहता था. तीन दिसंबर को उन्हें उनकी बेटी की मौत की जानकारी मिली. उसके अंतिम संस्कार में ससुराल पक्ष ने ज्यादा लोगों को भी नहीं बुलाया. साथ ही उन्होंने शाम को गुपचुप तरीके से चौरई में ही दफना दिया.

मायके पक्ष ने लगाए आरोप

इस मामले के बारे में जानकारी देते हुए ASP संजीव उईके ने बताया कि नवविवाहित 2 दिसंबर तक अपने मायके सिवनी में थी. 2 दिसंबर को ही उसका पति उसे लेने गया और अपने साथ ले आया. 3 दिसंबर को अचानक नवविवाहिता की मौत हो गई. पति ने अंतिम संस्कार में ज्यादा लोगों को नहीं बुलाया. साथ ही गुपचुप तरीके से उसे दफन भी करवा दिया. इसके बाद मृतिका के परिजनों ने रिपोर्ट दर्ज कराई है. आलाधिकारियों ने शव को कब्र से निकालकर पोस्टमार्टम कराने के आदेश दिए थे. रविवार को शव कब्र से पुलिस तथा प्रशासनिक अधिकारियों की उपस्थिति में बाहर निकलवाकर मौके पर ही पोस्टमार्टम कराया गया. घटना वाले दिन विवाद हुआ और हाफिज ने रोशनी के साथ मारपीट भी की थी. ASP संजीव कुमार ने बताया कि शार्ट पोस्टमार्टम की रिपोर्ट के आधार पर पति हाफिज मंसूरी के खिलाफ धारा 302, 201 के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार किया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.