छिन्दवाड़ा। पैलेपार गांव में एक शख्स ने शराब के नशे में पत्नी पर केरोसीन डालकर उसे आग के हवाले कर दिया. जिसके बाद महिला को इलाज के लिए नागपुर रेफर कर दिया है. जहां पर महिला का इलाज चल रहा है. महिला करीब 60 प्रतिशत जल चुकी है. वहीं पांढुर्णा पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है.
पांढुर्णा थाने में पदस्त सबइंस्पेक्टर डीएस मार्को ने बताया की पांढुर्णा विकास खण्ड के ग्राम पैलेपार निवासी संजय सलामे आदतन शराबी है. घटना के दिन वह घर पहुंचा और उसने पत्नी अनिता सलामे को खाना परोसने को कहा. इस दौरान बासी खाना देने को लेकर दोनों के बीच जमकर बहस हुई. विवाद इतना अधिक बढ़ गया कि आरोपी पति ने पत्नी से पहले मारपीट की, उसके बाद उसने घर में रखा केरोसिन डालकर आग लगा दी.
झुलसी महिला को पांढुर्णा सरकारी अस्पताल लाया गया जहां से अधिक जलने के चलते उसे नागपुर रेफर कर दिया गया. वहीं पुलिस ने आरोपी पति पर मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है.
पुलिस के मुताबिक अनिता और संजय का प्रेम विवाह करीब एक साल पहले हुआ था. लेकिन विवाह के बाद आरोपी शराब पीकर घर मे पत्नी के साथ विवाद करता था, जिससे दोनों के बीच अकसर झगड़े होते थे.