ETV Bharat / state

नहीं खुल पा रहे जिम, घर में ही करना पड़ रहा वर्कआउट

छिंदवाड़ा में फिटनेस को लेकर जिम संचालक और जिम में वर्कआउट करने वाले खिलाड़ी भी जिम नहीं खुलने से परेशान हैं. जो खिलाड़ी जिम में जाया करते थे, वह जिम बंद होने के कारण अपने घरों पर ही कसरत कर रहे हैं.

Players doing workouts
वर्कआउट करती खिलाड़ी
author img

By

Published : Jul 24, 2020, 8:06 PM IST

छिंदवाड़ा। कोरोना वायरस से व्यापार पर बुरा असर पड़ा है, जिसके चलते व्यापारियों को आर्थिक दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. फिटनेस से जुड़े कारोबार की हालत भी अब बिगड़ चुकी है, जिम संचालक और जिम में प्रैक्टिस करने वाले खिलाड़ी भी जिम नहीं खुलने से परेशान हैं. जिम में जाने वाले खिलाड़ी भी अपने घरों पर ही रहकर एक्सरसाइज कर रहे हैं. जिम संचालक का कहना है कि लॉकडाउन की वजह से जिम बंद रहे हैं. जिससे उन्हें लाखों रुपयों का नुकसान उठाना पड़ रहा है. अब सिर्फ एक ही उम्मीद है कि जल्द से जल्द जिम खुल जाएं.

Yoga player
योगा करती खिलाड़ी

छिंदवाड़ा में ही नहीं बल्कि देशभर में कोरोना वायरस के कारण लॉकडाउन ने लोगों की आर्थिक कमर तोड़ दी है. अपनी फिटनेस को लेकर जो खिलाड़ी जिम में जाया करते थे. वह जिम बंद होने के कारण अपने घरों पर ही व्यायाम कर रहे हैं. जिम संचालकों की मानें तो जिम ही रोजी-रोटी चलाने का सिर्फ एक ही सहारा था, अब वह भी बंद पड़ा है. चार-पांच महीने से जिसके कारण उनके सामने आर्थिक संकट खड़ा हो गया है.

जिम संचालक के मुताबिक लॉकडाउन की वजह से उन्हें आर्थिक दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. कोरोना वायरस के चलते हर तबका आर्थिक संकट से जूझ रहा है. जिम संचालक का कहना है कि लगभग चार-पांच माह से जिम बंद हैं, उसके कारण उनके सामने आर्थिक संकट खड़ा हो गया है.

Empty gym
खाली पड़ी शहर की जिम

स्टेट और नेशनल खिलाड़ी घर पर ही कर रहे वर्कआउट

जिम बंद होने के बाद स्टेट और नेशनल खिलाड़ी अब घर में ही रहकर वर्कआउट कर रहे हैं. खिलाड़ियों का मानना है कि फिलहाल वह घर पर रहकर तो कसरत कर रहे हैं लेकिन जो वर्कआउट जिम में करते थे वह घर पर नहीं हो पा रही है. उन्हें भी जिम खुलने का इंतजार है कि वह फिर से अपनी बॉडी को फिट रख पाएं.

Dumbbells in the gym
जिम में रखे डंबल

लोन लेकर खरीदी थी मशीनें

जिम संचालक ने बताया कि जिम में बहुत सी मशीनें काफी महंगी हैं, जिसे उन्होंने बैंक से लोन ले कर खरीदा है. अब इस स्थिति में जिम बंद होने के बाद घर चलाने में दिक्कत हो रही है ऐसे में बैंकों का लोन कैसे चुकाया जाए, इसको लेकर परेशान हैं.

जिम संचालकों लगाई गुहार

जिम संचालकों का मानना है कि अनलॉक शुरू हैं, वहीं कोरोना वायरस को देखते हुए जिम लगभग 5-6 महीने से बंद हैं उन्हें भी खोल दिया जाए, जिससे उनका कारोबार पटरी पर लौट सके.

छिंदवाड़ा। कोरोना वायरस से व्यापार पर बुरा असर पड़ा है, जिसके चलते व्यापारियों को आर्थिक दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. फिटनेस से जुड़े कारोबार की हालत भी अब बिगड़ चुकी है, जिम संचालक और जिम में प्रैक्टिस करने वाले खिलाड़ी भी जिम नहीं खुलने से परेशान हैं. जिम में जाने वाले खिलाड़ी भी अपने घरों पर ही रहकर एक्सरसाइज कर रहे हैं. जिम संचालक का कहना है कि लॉकडाउन की वजह से जिम बंद रहे हैं. जिससे उन्हें लाखों रुपयों का नुकसान उठाना पड़ रहा है. अब सिर्फ एक ही उम्मीद है कि जल्द से जल्द जिम खुल जाएं.

Yoga player
योगा करती खिलाड़ी

छिंदवाड़ा में ही नहीं बल्कि देशभर में कोरोना वायरस के कारण लॉकडाउन ने लोगों की आर्थिक कमर तोड़ दी है. अपनी फिटनेस को लेकर जो खिलाड़ी जिम में जाया करते थे. वह जिम बंद होने के कारण अपने घरों पर ही व्यायाम कर रहे हैं. जिम संचालकों की मानें तो जिम ही रोजी-रोटी चलाने का सिर्फ एक ही सहारा था, अब वह भी बंद पड़ा है. चार-पांच महीने से जिसके कारण उनके सामने आर्थिक संकट खड़ा हो गया है.

जिम संचालक के मुताबिक लॉकडाउन की वजह से उन्हें आर्थिक दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. कोरोना वायरस के चलते हर तबका आर्थिक संकट से जूझ रहा है. जिम संचालक का कहना है कि लगभग चार-पांच माह से जिम बंद हैं, उसके कारण उनके सामने आर्थिक संकट खड़ा हो गया है.

Empty gym
खाली पड़ी शहर की जिम

स्टेट और नेशनल खिलाड़ी घर पर ही कर रहे वर्कआउट

जिम बंद होने के बाद स्टेट और नेशनल खिलाड़ी अब घर में ही रहकर वर्कआउट कर रहे हैं. खिलाड़ियों का मानना है कि फिलहाल वह घर पर रहकर तो कसरत कर रहे हैं लेकिन जो वर्कआउट जिम में करते थे वह घर पर नहीं हो पा रही है. उन्हें भी जिम खुलने का इंतजार है कि वह फिर से अपनी बॉडी को फिट रख पाएं.

Dumbbells in the gym
जिम में रखे डंबल

लोन लेकर खरीदी थी मशीनें

जिम संचालक ने बताया कि जिम में बहुत सी मशीनें काफी महंगी हैं, जिसे उन्होंने बैंक से लोन ले कर खरीदा है. अब इस स्थिति में जिम बंद होने के बाद घर चलाने में दिक्कत हो रही है ऐसे में बैंकों का लोन कैसे चुकाया जाए, इसको लेकर परेशान हैं.

जिम संचालकों लगाई गुहार

जिम संचालकों का मानना है कि अनलॉक शुरू हैं, वहीं कोरोना वायरस को देखते हुए जिम लगभग 5-6 महीने से बंद हैं उन्हें भी खोल दिया जाए, जिससे उनका कारोबार पटरी पर लौट सके.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.