छिन्दवाड़ा। केंद्रीय कोयला मंत्री प्रहलाद जोशी छिंदवाड़ा के दौरे पर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने कहा कि सरकार कोयला के क्षेत्र में एफडीआई लाने की कोई योजना नहीं बना रही है, सरकार कोल इंडिया में एफडीआई नहीं लाएगी. ये सिर्फ एक अफवाह है.
उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश में 19 कोल खदाने हैं जिनमें से 13 छिंदवाड़ा में है. ये सारी खदाने अच्छी तरह से काम कर रही हैं. जिले में एक नई खदान नरायणी दिसंबर 2020 तक शुरु हो जाएगी. सरकार 1000 बिलियन कोयला उत्पादन की योजना बना रही है. वहीं 2023 तक यह उत्पादन 1100 मिलियन टन का है.
भारत में कोल इंडिया को एफडीआई के दायरे में लाने की बात को लेकर कई श्रमिक संगठनों में देशव्यापी हड़ताल कर दिया था, लेकिन केंद्रीय कोयला मंत्री प्रहलाद जोशी ने साफ किया है, कि कोल इंडिया को एफडीआई में लाने की बात महज एक अफवाह है.