ETV Bharat / state

Chhindwara News: नाश्ते के लिए बिसेन ने करा दी परेड, जानें फिर क्या हुआ - गौरीशंकर बिसेन

छिंदवाड़ा पहुंचे गौरीशंकर बिसेन ने कुछ लोगों को भाजपा की सदस्यता दिलाई इस दौरा नाश्ते की बारी आने पर बिसेन ने सबकी परेड करा दी. पिछड़ा वर्ग कल्याण आयोग के अध्यक्ष बिसेन ने छिंदवाड़ा से लोकसभा चुनाव लड़ने की इच्छा जाहिर की है.

gaurishankar bisen made parade for breakfast
नाश्ते के लिए गौरीशंकर बिसेन ने करा दी परेड
author img

By

Published : Feb 2, 2023, 10:07 PM IST

नाश्ते के लिए गौरीशंकर बिसेन ने करा दी परेड

छिंदवाड़ा। एमपी पिछड़ा वर्ग कल्याण आयोग के अध्यक्ष गौरीशंकर बिसेन का नाश्ते को लेकर परेड कराते हुए वीडियो सामने आया है. छिंदवाड़ा पहुंचे गौरीशंकर बिसेन सर्किट हाउस में एक मुस्लिम परिवार को भाजपा की सदस्यता दिला रहे थे इसके बाद नाश्ते की व्यवस्था थी जिसके लिए वे परेड सावधान विश्राम कराते हुए दिखाई दिए. सभी कार्यकर्ताओं के साथ तस्वीर खिंचवाते हुए गौरीशंकर बिसेन ने परेड सावधान परेड विश्राम कराया और उसके बाद परेड नाश्ता करने चलेगी का नारा लगाया जो जमकर वायरल हो रहा है.

चुनाव लड़ने की मंशा: छिंदवाड़ा पहुंचे गौरीशंकर बिसेन ने कमलनाथ के गढ़ छिंदवाड़ा से लोकसभा चुनाव लड़ने की इच्छा जाहिर की है. बिसेन ने कहा है कि आने वाले साल 2024 में भी छिंदवाड़ा से लोकसभा चुनाव लड़ने की मंशा है. बिसेन ने कहा कि पार्टी अगर उन्हें चुनाव लड़ने का मौका देती है तो ठीक नहीं तो भाजपा को जिताने के लिए मेहनत करेंगे पूरे प्रदेश में 28 लोकसभा सीटों पर भाजपा है अब छिंदवाड़ा भी जीतेंगे. फिलहाल गौरीशंकर बिसेन बालाघाट से विधायक हैं और मध्य प्रदेश पिछड़ा वर्ग कल्याण आयोग के अध्यक्ष भी हैं इसके पहले वे छिंदवाड़ा में दो बार प्रभारी मंत्री भी रह चुके हैं.

कमलनाथ के गढ़ में सक्रिय बिसेन: बालाघाट जिले के कद्दावर नेता गौरीशंकर बिसेन छिंदवाड़ा जिले में राजनीतिक दौरे भी कर रहे हैं. फरवरी महीने में ही विधानसभा में अलग-अलग दौरे करेंगे. बता दें कि छिंदवाड़ा एमपी के पूर्व सीएम और कांग्रेस प्रदेश के अध्यक्ष कमलाथ का गढ़ है. वर्तमान में छिंदवाड़ा से कमलनाथ के बेटे नकुलनाथ सांसद हैं. 2019 के लोकसभा चुनावों में भाजपा ने 29 में से 28 सीटों पर तो जीत दर्ज कर लिया था लेकिन कमलनाथ के गढ़ को भेदने में नाकाम रही थी. जिसको लेकर बिसेन ने इस बार जीत का दावा किया है.

नाश्ते के लिए गौरीशंकर बिसेन ने करा दी परेड

छिंदवाड़ा। एमपी पिछड़ा वर्ग कल्याण आयोग के अध्यक्ष गौरीशंकर बिसेन का नाश्ते को लेकर परेड कराते हुए वीडियो सामने आया है. छिंदवाड़ा पहुंचे गौरीशंकर बिसेन सर्किट हाउस में एक मुस्लिम परिवार को भाजपा की सदस्यता दिला रहे थे इसके बाद नाश्ते की व्यवस्था थी जिसके लिए वे परेड सावधान विश्राम कराते हुए दिखाई दिए. सभी कार्यकर्ताओं के साथ तस्वीर खिंचवाते हुए गौरीशंकर बिसेन ने परेड सावधान परेड विश्राम कराया और उसके बाद परेड नाश्ता करने चलेगी का नारा लगाया जो जमकर वायरल हो रहा है.

चुनाव लड़ने की मंशा: छिंदवाड़ा पहुंचे गौरीशंकर बिसेन ने कमलनाथ के गढ़ छिंदवाड़ा से लोकसभा चुनाव लड़ने की इच्छा जाहिर की है. बिसेन ने कहा है कि आने वाले साल 2024 में भी छिंदवाड़ा से लोकसभा चुनाव लड़ने की मंशा है. बिसेन ने कहा कि पार्टी अगर उन्हें चुनाव लड़ने का मौका देती है तो ठीक नहीं तो भाजपा को जिताने के लिए मेहनत करेंगे पूरे प्रदेश में 28 लोकसभा सीटों पर भाजपा है अब छिंदवाड़ा भी जीतेंगे. फिलहाल गौरीशंकर बिसेन बालाघाट से विधायक हैं और मध्य प्रदेश पिछड़ा वर्ग कल्याण आयोग के अध्यक्ष भी हैं इसके पहले वे छिंदवाड़ा में दो बार प्रभारी मंत्री भी रह चुके हैं.

कमलनाथ के गढ़ में सक्रिय बिसेन: बालाघाट जिले के कद्दावर नेता गौरीशंकर बिसेन छिंदवाड़ा जिले में राजनीतिक दौरे भी कर रहे हैं. फरवरी महीने में ही विधानसभा में अलग-अलग दौरे करेंगे. बता दें कि छिंदवाड़ा एमपी के पूर्व सीएम और कांग्रेस प्रदेश के अध्यक्ष कमलाथ का गढ़ है. वर्तमान में छिंदवाड़ा से कमलनाथ के बेटे नकुलनाथ सांसद हैं. 2019 के लोकसभा चुनावों में भाजपा ने 29 में से 28 सीटों पर तो जीत दर्ज कर लिया था लेकिन कमलनाथ के गढ़ को भेदने में नाकाम रही थी. जिसको लेकर बिसेन ने इस बार जीत का दावा किया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.