छिंदवाड़ा। 14 साल के बच्चे का अपहरण कर 25 लाख की फिरौती मांगने वाले बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है, जबकि बच्चे को भी सुरक्षित बचा लिया गया है.
बदमाशों ने बच्चे का अपहरण करने के बाद परिजनों को फोन कर 25 लाख रुपए मांगे थे. परिजनों के मुताबिक बदमाशों ने फोन करके 25 लाख की फिरौती की मांगी थी, फिरौती न देने पर बच्चे को जान से मारने की धमकी दी गई थी.
परिजनों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी और पुलिस ने 6 अलग-अलग टीमें बच्चे की तलाश में लगा दी थीं. इसके साथ ही साइबर सेल की मदद भी ली गई. लिहाजा पुलिस की तत्परता से बच्चे को सुरक्षित बचा लिया गया. वहीं बदमाशों से पुलिस पूछताछ कर रही है.
राजा बेकरी के मालिक और बच्चे के पिता के मुताबिक उनका बच्चा घर के बाहर खेल रहा था, जो रात 11 बजे तक घर नहीं आया तो उसकी तलाश की गई. इसी दौरान बच्चे के फोन से ही उसकी मां को बदमाशों ने फोन किया और फिरौती की मांग थी.