ETV Bharat / state

नाबालिग के हत्याकांड मामले ने पकड़ा तूल, कब्र से निकाली गई लाश

छिंदवाड़ा के पांढुर्णा के पाठई गांव में हुए 17 साल की नाबालिग के हत्याकांड को लेकर गुरुवार को मृतक की कब्र खोदकर उसके अवशेष को जांच के लिए भोपाल लैब भेजा गया गया है. मृतक की मौत के कारणों का पता लगाने को लेकर लावाघोघरी टीआई, नायब तहसीलदार की मौजूदगी में मृतक की कब्र खोदी गई.

forensic-investigation-of-a-deadbody-took-out-from-graveyard-in-chhindwara-will-be-done-in-bhopal-lab
कब्र से निकाली गई लाश के अवशेष को जांच के लिए भेजा गया भोपाल लैब
author img

By

Published : Feb 6, 2020, 6:54 PM IST

Updated : Feb 6, 2020, 8:58 PM IST

छिंदवाड़ा। जिले के पांढुर्णा के पाठई गांव में 17 साल की नाबालिग के हत्याकांड का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. नाबालिग के साथ हुए सामूहिक बलात्कार कर उसकी हत्या को लेकर माता पिता सहित आदिवासी समाज में आक्रोश बना हुआ है. गुरुवार को मृतक बालिका का दोबारा पोस्टमार्टम कराने और मौत के कारणों का पता लगाने को लेकर टीआई, नायब तहसीलदार की मौजूदगी में मृतक की कब्र खोदी .

कब्र से निकाली गई लाश के अवशेष को जांच के लिए भेजा गया भोपाल लैब


कब्र से मृतक के जो सड़े गले अवशेष मिले हैं, उसे एक बॉक्स में रखकर भोपाल लैब भेजा जायेगा. वहीं मृतक का पोस्टमार्टम और अन्य जांच की जाएं, जिसके बाद ही मौत के कारणों का पता लगेगा. वहीं पूरे मामले में लावाघोघरी टीआई कौशल सूर्या का कहना है कि 18 जनवरी की रात को मृतक घर से लापता हो गई थी. जिसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट मृतका के परिजन ने दर्ज नहीं करवाई थी. वहीं जब लाश जंगल में मिली तो वह काफी सड़ गई थी.


हालांकि इस मामले में दो युवक को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है. वहीं कॉल डिटेल सहित अन्य जानकारी जुटाई जा रही हैं. इसी प्रकार मामले में अभी तक दुष्कर्म की कोई पुष्टि नहीं हुई है. अब भोपाल की जांच के बाद ही दुष्कर्म की पुष्टि होगी.


सरकारी अस्पताल में पदस्थ डॉक्टर नरेश गोन्नाडे का कहना हैं कि मृतका का शरीर सड़ जाने के चलते पोस्टमार्टम के जरिए भी उसकी मौत की पुष्टि करना संभव नहीं था. वहीं मृतका के परिजनों की मांग के चलते कब्र को दोबारा खोद कर लाश के सड़े गले अवशेष को भोपाल भेजा जा रहा है, वहीं पोस्टमार्टम कर मौत के कारणों का पता चल सकेगा.

छिंदवाड़ा। जिले के पांढुर्णा के पाठई गांव में 17 साल की नाबालिग के हत्याकांड का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. नाबालिग के साथ हुए सामूहिक बलात्कार कर उसकी हत्या को लेकर माता पिता सहित आदिवासी समाज में आक्रोश बना हुआ है. गुरुवार को मृतक बालिका का दोबारा पोस्टमार्टम कराने और मौत के कारणों का पता लगाने को लेकर टीआई, नायब तहसीलदार की मौजूदगी में मृतक की कब्र खोदी .

कब्र से निकाली गई लाश के अवशेष को जांच के लिए भेजा गया भोपाल लैब


कब्र से मृतक के जो सड़े गले अवशेष मिले हैं, उसे एक बॉक्स में रखकर भोपाल लैब भेजा जायेगा. वहीं मृतक का पोस्टमार्टम और अन्य जांच की जाएं, जिसके बाद ही मौत के कारणों का पता लगेगा. वहीं पूरे मामले में लावाघोघरी टीआई कौशल सूर्या का कहना है कि 18 जनवरी की रात को मृतक घर से लापता हो गई थी. जिसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट मृतका के परिजन ने दर्ज नहीं करवाई थी. वहीं जब लाश जंगल में मिली तो वह काफी सड़ गई थी.


हालांकि इस मामले में दो युवक को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है. वहीं कॉल डिटेल सहित अन्य जानकारी जुटाई जा रही हैं. इसी प्रकार मामले में अभी तक दुष्कर्म की कोई पुष्टि नहीं हुई है. अब भोपाल की जांच के बाद ही दुष्कर्म की पुष्टि होगी.


सरकारी अस्पताल में पदस्थ डॉक्टर नरेश गोन्नाडे का कहना हैं कि मृतका का शरीर सड़ जाने के चलते पोस्टमार्टम के जरिए भी उसकी मौत की पुष्टि करना संभव नहीं था. वहीं मृतका के परिजनों की मांग के चलते कब्र को दोबारा खोद कर लाश के सड़े गले अवशेष को भोपाल भेजा जा रहा है, वहीं पोस्टमार्टम कर मौत के कारणों का पता चल सकेगा.

Intro:नाबालिक की खोदी कब्र , निकाली लाश , भोपाल भेजे जाएंगे अवशेष

माता पिता की गुहार पर खोदी कब्र

नायाब तहसीलदार , लावाघोघरी टीआई और डॉक्टर रहे मौजूद



पांढुर्णा :-

छिंदवाड़ा जिले के पांढुर्णा के ग्राम पाठई में 17 साल की नाबालिक हत्याकांड का मामला तूल पकड़ता जा है नाबालिक के साथ हुए सामूहिक बलात्कार कर उसकी हत्या को लेकर माता पिता सहित आदिवासी समाज में आक्रोश बना हुआ हैं
आज मृतक बालिका का दोबारा पीएम कराने और मौत के कारणों का पता लगाने को लेकर लावाघोघरी टीआई कौशल सूर्या , नायाब तहसीलदार भरत सिंह की मौजुदगी में मृतक की कब्र खोदी गई कब्र से मृतक के जो सड़े गले अवशेष मिले उसे एक बॉक्स में रखकर उन अवशेष को भोपाल लैब भेजा जायेगा वही मृतक का पोस्टमार्टम ओर अन्य जांच की जाएंगी उसके बाद ही मौत का कारण पता चल पायेगा
आज पांढुर्णा के मोक्षधाम के 27 जनवरी को दफनाई गई नाबालिक की लाश को कब्र से निकालते समय इस दौरान मृतक के पिता भीमराव बट्टी ,माता समिया बट्टी सहित आदिवासी समाज के लोग मौजूद थे


Body:
लावाघोघरी टीआई बोले परिजनों ने नही लिखाई थी रिपोर्ट , बलात्कार की नही है पुष्टि :-

इस मामले में लावाघोघरी टीआई कौशल सूर्या का कहना हैं कि मृतक घर से लापता 18 जनवरी की रात से होती हैं और उसकी लाभ 25 जनवरी को जंगल मे मिलती हैं ऐसे में मृतक के मातापिता में बालिका की गुमशुदा की रिपोर्ट तक दर्ज नही कराई जब लाश जंगल मे मिली तो वह काफी सड़ गई थी हालांकि इस मामले में दो युवक को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया हैं वही कॉल डिटेल सहित अन्य जानकारी जुटाई जा रही हैं इसीप्रकार इस मामले में अभी तक बलात्कार की कोई पुष्टि नही हुई हैं अब भोपाल की जांच के बाद ही बलात्कार की पुष्टि होंगी

डॉक्टर बोले काफी सड़ गई थी लाश ,इसलिए नही पता चला कारण :-

इस मामले में सरकारी अस्पताल में पदस्त डॉक्टर नरेश गोन्नाडे का कहना हैं जिस समय मृतक का पोस्टमार्टम किया गया उस दौरान मृतक का शरीर सड़ चुका हैं जिसके चलते उसकी मौत की पुष्टि करना संभव नही था इसलिए माता पिता की मांग पर लाश को भोपाल भेजा जा रहा हैं वही पोस्टमार्टम कर मौत के कारणों का पता चल सकेंगा

Conclusion:

( बाईट )

भरत सिंह वटते ( नायाब तहसीलदार पांढुर्णा )
डॉ नरेश गोन्नाडे ( डॉक्टर )
Last Updated : Feb 6, 2020, 8:58 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.