छिंदवाड़ा। पांढुर्णा नगर पालिका प्रेसिडेंट ऑफ काउंसिल की कार्यकारणी बने सभापतियों को आठ अगस्त यानी शनिवार को नगर पालिका अध्यक्ष प्रवीण पालिवाल द्वारा हटा दिया गया है.
मध्यप्रदेश शासन के सभी प्रदत्त शक्तियों का उपयोग करते हुए यह फैसला लिया गया है, जिसमें कुल पांच सभापतियों को पद से हटा दिया गया. हालांकि इसके बाद जल्द नई पीआईसी गठन करने की बात कही जा रही है.
नगर पालिका अध्यक्ष प्रवीण पालिवाल द्वारा 7 दिसंबर 2017 को नई प्रेसिंडेन्ट ऑफ कौंसिल का गठन किया गया था. इस कार्यकारणी में कांग्रेस के 3 और बीजेपी के 4 पार्षदों को मिलाकर नई पीआईसी बनाई गई थी, लेकिन नगर पालिका अध्यक्ष द्वारा बीजेपी का दामन थामने के बाद कांग्रेस सभापति रंजना सातपुते और रेणुका संभारे ने इस्तीफा दिया था. वहीं कांग्रेस से बागी बने सुरेश खोड़े ने कांग्रेस से इस्तीफा ना देकर बीजेपी की शरण ले ली थी.
इन पांच सभापतियों को हटाया गया
नगर पालिका अध्यक्ष प्रवीण पालिवाल द्वारा सुरेश खोड़े, उमेश आसटकर, राजेश कुंडे, आकाश संभारे और लक्ष्मण धुर्वे को हटा दिया गया, जिसको लेकर बीजेपी खेमे में जमकर हलचल मच गई है. वहीं नगर पालिका अध्यक्ष प्रवीण पालिवाल जल्द ही नई पीआईसी गठन करने की बात कह रहे हैं.