छिंदवाड़ा। जिले भर में स्वास्थ्य व्यवस्थाएं चरमरा गई है. इसको लेकर कांग्रेस विधायकों ने अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया है. रात के समय भोजन कर खुले आसमान के नीचे बिस्तर डालकर सभी विधायक सो गए.
छिंदवाड़ा में स्वास्थ्य सेवाएं बदहाल, कांग्रेस विधायकों का अनिश्चितकालीन धरना शुरु
स्वास्थ्य व्यवस्था के सुधार के लिए किया धरना प्रदर्शन
कोविड-19 संक्रमण बड़ी तेजी से जिले भर में अपने पैर पसार चुका है. लगातार संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. इलाज के लिए लोग सरकारी और निजी अस्पतालों के चक्कर काट रहे हैं, पर उन्हें वहां पर इलाज मुहैया नहीं हो पा रहा है, जिसको लेकर पांच कांग्रेस विधायक दोपहर लगभग 2 बजे से धरने पर बैठे हैं. उनके साथ वरिष्ठ नेता और कांग्रेस जिला अध्यक्ष भी धरने पर बैठे है. रात के समय फुवारा चौक पर गांधी प्रतिमा के सामने सभी भोजन कर बिस्तर डालकर खुले आसमान के नीचे सो गए.